Search

सभी बड़ी घटनाओं का निकल रहा जेल कनेक्शन

Ranchi : झारखंड में पिछले वर्षों में हुई कई घटनाओं का तार जेल में बंद अपराधियों से जुड़ रहा है. जेल में बैठ दुर्दांत अपराधी रंगदारी से लेकर हत्या जैसे बड़े आपराधिक षड़यंत्र रच रहे हैं और पुलिस व जेल प्रशासन पंगु बन कर बैठे हैं. बता दें कि अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए उन्हें जेल में बंद किया जाता है. लेकिन अब जेल में बैठ कर ही बंद अपराधी घटनाओं को अंजाम देने लगें है. इसे भी पढ़ें - जामताड़ा">https://lagatar.in/jamtara-suspected-death-of-a-person-close-to-mla-irfan-ansari-accused-of-murder/">जामताड़ा

: एक व्यक्ति की संदिग्ध मौत, विधायक इरफान अंसारी के करीबी पर लगा हत्या का आरोप

कई घटनाओं का जेल से जुड़ रहा कनेक्शन

जेल में बंद अपराधी अमन सिंह ने कर दिया है कारोबारियों का जीना हराम

नीरज सिंह हत्या मामले में जेल में बंद अमन सिंह ने धनबाद के कारोबारियों का जीना हराम कर रखा है. अमन सिंह गिरोह के आशीष रंजन उर्फ छोटू सिंह लगातार कारोबारियों को फोन कर अमन सिंह के नाम पर रंगदारी मांग रहा है. रंगदारी नहीं देने पर दिनदहाड़े कारोबारियों के घरों और दुकानों पर बम भी फेंका जा रहा हैं. इसे भी पढ़ें -वाराणसी">https://lagatar.in/a-direct-challenge-to-pm-modi-in-varanasi-today-priyanka-gandhis-kisan-nyay-rally/">वाराणसी

में पीएम मोदी को सीधी चुनौती, आज प्रियंका गांधी की किसान न्याय रैली

अमन साहू के कहने पर रेलवे साइट पर हुई थी गोलीबारी

जेल में बंद अपराधी अमन साहू के कहने पर अशोका बिल्डकॉन लि. लटपौरी, मोहम्मदगंज कैंप में रंगदारी लेने के लिए हरि तिवारी ने षड्यंत्र रचा था. इसके लिए हरि तिवारी द्वारा स्थानीय स्तर पर पैसे के लालच में कुछ युवकों को घटना को अंजाम देने के लिए तैयार किया गया. योजना के तहत उक्त युवकों द्वारा पिछले 8 जुलाई की सुबह करीब 10:30 बजे लटपौरी स्थित अशोका बिल्डकॉन लि.के कैंप में घुसकर रंगदारी के लिए दहशत फैलाने के लिए ताबड़तोड़ फायरिंग की थी. साथ ही अमन साहू गैंग का पर्चा फेंका था. फायरिंग में कंपनी का एक कर्मी गंभीर रूप घायल हो गया था.

गैंगस्टर सुजीत सिन्हा के इशारे पर बिल्डर से मांगी गयी थी रंगदारी

धनबाद जेल में बंद सुजीत सिन्हा के इशारे पर बिल्डर अभय सिंह ( मृत) से 2 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी गयी थी. इस बात का खुलासा बीते 17 अगस्त 2020 को गिरफ्तार चार शूटरों ने पुलिस की पूछताछ में किया था. गिरफ्तार शूटरों में न्यू एरिया मोरहाबादी निवासी रवि रंजन पांडे, बोड़ेया अरसंडे निवासी फिरोज अंसारी, सरईटांड़ मोरहाबादी निवासी अमित उरांव और गुमला निवासी कुलदीप गोप शामिल था. इसके अलावा सुजीत सिन्हा के द्वारा जेल से कई लोगों से रंगदारी मांगी गई थी. इसे भी पढ़ें -सर्दियों">https://lagatar.in/if-you-are-planning-to-travel-in-cold-weather-then-before-going-see-the-beauty-of-these-places/">सर्दियों

में अगर बना रहे घूमने का प्लान, तो जाने से पहले देखें इन जगहों की खूबसूरती

जेल से रची गयी थी हत्या की साजिश

जमशेदपुर के टेल्को थाना क्षेत्र के महानंद बस्ती में बीते 30 जुलाई 2020 को मोनी दास की हत्या कर दी गयी थी. मोनी दास की हत्या की साजिश घाघीडीह जेल से रची गयी थी. मोनी दास की हत्या उसके पुराने दोस्त भीम कामत ने सुपारी देकर कृष्णा गोप की मदद से करायी थी. वर्तमान में भीम कामत घाघीडीह जेल में बंद है. इस मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए हत्या की घटना में शामिल छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था.

जेल के अंदर ही रची गयी थी कक्षपाल की हत्या की साजिश

राजमहल उपकारा के कक्षपाल रजनीश चौबे पर हुए जानलेवा हमले की साजिश जेल में बंद कुख्यात अपराधी कृष्णा मंडल ने रची थी. कृष्णा मंडल राजमहल उपकारा में बंद है. कक्षपाल रजनीश चौबे की सख्ती से परेशान होकर कृष्णा ने अपने भाई विष्णु मंडल की मदद से हमला करवाया था. गौरतलब है कि बीते 30 अप्रैल 2020 की रात राजमहल मंडल कारा के कक्षपाल रजनीश चौबे को आजाद नगर क्षेत्र में तीन नकाबपोश अपराधियों गोली मार दी थी. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया था. इसे भी पढ़ें -बानादाग">https://lagatar.in/clashes-between-villagers-and-police-at-banadag-railway-coal-siding-tear-gas-shells-were-fired/">बानादाग

रेलवे कोल साइडिंग पर ग्रामीणों और पुलिस के बीच झड़प, आंसू गैस के गोले दागे गये

अनिल शर्मा के कहने पर ठेकेदारों से मांगी गयी थी रंगदारी

दुमका जेल में बंद होने के बाद भी अनिल शर्मा अपना साम्राज्य चला रहा है. जेल की सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती देते हुए वह फोन से ही रंगदारी वसूल रहा है. अनिल शर्मा ने फोन से रांची के एक व्यवसायी से रंगदारी मांगी थी. 13 जुलाई 2019 जेल में बंद अपराधी अनिल शर्मा के राइट हैंड डब्ल्यू सिंह उर्फ डब्ल्यू शर्मा को पुलिस ने रेलवे ठेकेदार की हत्या की योजना बनाने के मामले में गिरफ्तार किया था. डब्ल्यू ने बताया कि अनिल शर्मा के कहने पर उसने तीन ठेकेदारों से 20-20 लाख की रंगदारी मांगी थी. इसे भी पढ़ें -एयर">https://lagatar.in/air-indias-privatization-paved-the-way-by-december-and-signs-of-two-government-companies-going-into-private-hands/">एयर

इंडिया  के निजीकरण ने रास्ता खोला,  दिसंबर तक और दो सरकारी कंपनियों के निजी हाथों में चले जाने के संकेत [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp