प्रोटोकॉल का पालन करने को लेकर सुरक्षा में तैनात जवानों को दी गयी हिदायत
निरीक्षण के बाद जेल अधीक्षक हामिद अंसारी ने कहा कि जेल मैनुअल का उल्लंघन ना हो, इसको लेकर समय-समय पर जेल प्रशासन की तरफ से निरीक्षण किया जाता है, ताकि किसी भी परिस्थिति में जेल मैनुअल का उल्लंघन ना हो सके. जेल अधीक्षक ने कहा कि शनिवार का दिन लालू यादव से मुलाकात का दिन होता है. इसलिए निरीक्षण करने पहुंचे हैं. साथ ही जो प्रोटोकॉल है, उसका पालन होता रहे, इसके लिए भी संबंधित लोगों को हिदायत दी गयी है. इसे भी पढ़ें – स्टेट">https://lagatar.in/state-migrant-control-room-released-the-list-86-jharkhandis-are-trapped-in-ukraine/">स्टेटमाइग्रेंट कंट्रोल रूम ने जारी की सूची, यूक्रेन में फंसे हैं 86 झारखंडी [wpse_comments_template]