गांधी-नेहरू परिवार की परंपरागत सीट रायबरेली से राहुल गांधी ने नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है. इस सीट से अब तक सोनिया गांधी चुनाव लड़ती रही थीं New Delhi : राहुल गांधी राजनीति और शतरंज के मंजे हुए खिलाड़ी हैं. वह सोच समझ कर दांव चलते हैं. शतरंज की कुछ चालें बाकी हैं, थोड़ा इंतजार कीजिए. रायबरेली सीट से राहुल गांधी द्वारा चुनाव लड़ने को लेकर पार्टी महासचिव (संचार) जयराम रमेश ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए यह कहते हुए इसे कांग्रेस की सीक्रेट रणनीति करार दिया. इससे पूर्व प्रियंका गांधी के अमेठी या रायबरेली से चुनाव लड़ने के कयास लगाये जा रहे थे, जब सोनिया गांधी इस सीट को छोड़ कर राज्यसभा सांसद बन गयी थी.
नेशनल">https://lagatar.in/category/desh-videsh/">नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
शतरंज की कुछ चालें बाकी हैं, थोड़ा इंतजार कीजिए
जयराम ने ट्वीट किया कि राहुल गांधी की रायबरेली से चुनाव लड़ने की खबर पर बहुत सारे लोगों की बहुत सारी राय हैं. लेकिन वो राजनीति और शतरंज के मंजे हुए खिलाड़ी हैं और सोच समझ कर दांव चलते हैं. उन्होंने आगे कहा, शतरंज की कुछ चालें बाकी हैं, थोड़ा इंतजार कीजिए.
रायबरेली से राहुल गांधी ने नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है
गांधी-नेहरू परिवार की परंपरागत सीट रायबरेली से राहुल गांधी ने नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है. इस सीट से अब तक सोनिया गांधी चुनाव लड़ती रही थीं, जबकि राहुल अमेठी से चुनाव लड़ते थे. इस बार अमेठी से किशोरी लाल शर्मा चुनाव लड़ रहे हैं, उन्होंने भी नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है. नामों की घोषणा में देर होने को लेकर कहा गया कि पार्टी नेतृत्व ने विचार-विमर्श के बाद फैसला लिया है. हालांकि, इसके पीछे की एक समाजवादी पार्टी को भी माना जा रहा है.
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शर्त रखी थी?
उत्तर प्रदेश में कांग्रेस और सपा के बीच अलायंस है. दोनों INDIA गठबंधन का हिस्सा हैं. यूपी की कुल 80 सीटों में 16 सीटें कांग्रेस के खाते में गयी हैं. वरिष्ठ पत्रकार रशीद किदवई के अनुसार जब कांग्रेस-सपा के बीच सीट शेयरिंग के फॉर्मूले पर सहमति बनी थी, उसी समय सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शर्त रखी थी कि गांधी परिवार में से किसी एक को यूपी से चुनाव लड़ना चाहिए. ऐसे में गांधी परिवार के पास कोई दूसरा विकल्प नहीं बचा था. इसके बाद राहुल को यूपी की सबसे सुरक्षित सीट माने जाने वाली रायबरेली से मैदान में उतारने का फैसला लिया गया. [wpse_comments_template]