Ranchi : झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के 12 वें दिन शिक्षा मंत्री ने कहा कि झारखण्ड अधिविद्ध परिषद (जैक) बोर्ड का पुर्नगठन मैट्रिक इंटरमीडिएट परीक्षा के बाद किया जाएगा. विधायक जय प्रकाश भाई पटेल के पूछे सवाल के जवाब में शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने यह बात कही है.
इसे भी पढ़ें – झारखंड के 11 जिले कोरोना मुक्त, जानें किन जिलों में हैं कितने मरीज
परिषद अपना कार्य शासन में निष्पादित कर रहा है
प्रकाश भाई पटेल ने कहा कि जैक में शैक्षणिक पदाधिकारी, वित्त पदाधिकारी एवं परीक्षा नियंत्रक पद स्वीकृत है, लेकिन अभी पद खाली है. इसपर मंत्री ने कहा कि शैक्षिक पदाधिकारी एवं वित्त पदाधिकारी के पद पर संविदा के आधार पर नियुक्ति की गई है जबकि परीक्षा नियंत्रक पद रिक्त है. जैक सचिव द्वारा रिपोर्ट किया गया है कि पूर्णकालिक अवधि के लिए नियुक्त नहीं किए जाने से परिषद का कार्य प्रभावित नहीं हो रहा है. परिषद अपना कार्य शासन में निष्पादित कर रहा है. जहां तक पूर्णकालिक नियुक्ति की बात है तो भविष्य में नियुक्त प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी.
इसे भी पढ़ें – वाटर फॉल के पास 5 फीट से ज्यादा नहीं होगी गहराई, लोहा की बैरिकेटिंग व बनेगा छोटा होटल
हर साल 50 से 60 करोड़ रुपये तक का कारोबार होता है
जयप्रकाश भाई पटेल ने कहा कि जैक में हर साल 50 से 60 करोड़ रुपये तक का कारोबार होता है. अगर संविदा कर्मी पैसे लेकर भाग जाये. इन्होंने सरकार से मांग किया कि वित्त पदाधिकारी का अनुभव 10 साल और एमबीए चाहिए. संविदाकर्मियों की नियुक्ति में भारी गड़बड़ी है.
इसे भी पढ़ें – NSO सर्वे : शहरी क्षेत्रों में बेरोजगारी दर घटी, अप्रैल-जून 2021 में 12.6 फीसदी रही
Leave a Reply