Jamshedpur : साकची थाना अंतर्गत कालीमाटी रोड स्थित कांति गेस्ट हाउस में पुलिस ने बुधवार को छापेमारी कर कुछ युवक-युवतियों को पकड़ा है. बताया जाता है कि उक्त गेस्ट हाउस में सेक्स रैकेट संचालित हो रहा था. वहां प्रेमी युगलों को अनैतिक कार्य करने के लिए कमरा भी उपलब्ध कराया जाता था. इसको लेकर लगातार शिकायत मिल रही थी. मामला संज्ञान में आते ही धालभूम एसडीओ ने इस मामले की जांच के लिए तत्काल एक्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट सुनील कुमार को छापेमारी के लिए भेजा. साकची पुलिस के साथ मिलकर एक्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट ने मामले की जांच की. जिसमें उन्होंने शिकायत को सही पाया. मौके से छह युवक और चार युवतियों को हिरासत में लिया गया है. सभी से साकची थाना में पूछताछ की जा रही है. गेस्ट हाउस से बड़े पैमाने पर बीयर की बोतलें बरामद हुई है. इस अवैध धंधे में कौन-कौन लोग शामिल हैं इसकी जांच पुलिस कर रही है.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : आदिवासी सेंगेल का रायरंगपुर में एक दिवसीय धरना 12 को
Leave a Reply