Jamshedpur (Anand Mishra) : टेल्को क्षेत्र स्थित जेम्को ग्राउंड में चौथे दिन शुक्रवार को भी पेड़ों कटाई जारी रही. इसे लेकर स्थानीय लोगों ने आज भी भारी विरोध जताया. इसके बाद पेड़ों की कटाई बंद हुई और कंपनी के कर्मी वहां से वापस लौटे. कटाई व विरोध के दौरान यहां की डीएफओ को जानकारी दी गयी. इसके बाद कटाई रुकी. हालांकि इस संबंध में पूछने पर डीएफओ ने सिर्फ यही बताया कि कार्रवाई कर दी गयी है. क्या कार्रवाई की गयी. इस सवाल पर उन्होंने कोई जवाब देना उचित नहीं समझा. हालांकि पेड़ों की कटाई कंपनी प्रबंधन की ओर से करायी जा रही है. बताया गया है कि चूंकि इन पेड़ों को अन्यत्र शिफ्ट किया जाना है. इसलिए इन पेड़ों की छंटाई की जा रही है.
इसे भी पढ़ें : इंडिया गठबंधन को मिलेगा स्पष्ट जनादेश, कांग्रेस ने भाग मोदी भाग शीर्षक वाली एक पुस्तिका जारी की
जम्को ग्राउंड में मिश्रा बागान की तरफ अवस्थित करीब 10 पेड़ों को काटा गया है. ये सभी पेड़ करीब 40 वर्ष पुराने बताये जाते हैं. इसकी वजह से सभी क्षेत्रवासी खासे परेशान हैं. एक तरफ सरकार से लेकर सभी सामाजिक संगठनों का पेड़-पौधे लगाने पर जोर है. समय-समय पर जागरूकता अभियान चलाये जा रहे हैं. वहीं यहां पेड़ों कटाई की जा रही है. स्थानीय निवासी व समाजसेवी करनदीप सिंह ने बताया कि इस क्षेत्र में पेड़ों की लगातार चौथे दिन भी कटाई की गयी. इस विषय में उन्होंने आज जमशेदपुर की डीएफओ को सूचित किया. डीएफओ ने उन्हें आश्वस्त किया है कि इस संबंध में कार्रवाई की गई है.
इसे भी पढ़ें : ब्रिटेन के सेंट्रल बैंक से 100 टन सोना भारत लाया RBI …देश की अर्थव्यवस्था पर दिखेगा प्रभाव
क्या कहती हैं डीएफओ
डीएफओ ममता प्रियदर्शी से पूछा गया कि जेम्को ग्राउंड में चार दिनों से पेड़ों की कटाई की शिकायत मिल रही है, इस पर विभाग की ओर से क्या कदम उठाये जा रहे हैं? इस पर उन्होंने कहा कि कार्रवाई कर दी गयी है, वहां जाकर देख लें. इस पर क्या कार्रवाई की गयी है, इस सवाल पर उन्होंने कुछ बताना उचित नहीं समझा.
इसे भी पढ़ें : पेड़ गिरने से ओवर हेड तार टूटा, ट्रेनें जहां-तहां रुकी, बाकोरो-राजगंज रोड पर पेड़ गिरा
Leave a Reply