Search

जमशेदपुर : 34 पटाखा विक्रेता ब्लैकलिस्टेड, नहीं मिलेगा बिक्री का लाइसेंस

Jamshedpur : पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन ने शहर के 34 पटाखा विक्रेताओं को काली सूची में डाल दिया है. अब इनके नाम पर निकट भविष्य में पटाखा बिक्री का कभी लाइसेंस (अस्थायी) जारी नहीं किया जाएगा. दूसरी ओर, इस वर्ष पटाखा बिक्री करने के लिए शहर एवं देहात से कूल 437 आवेदन आए हैं. दुर्गा पूजा के बाद इन आवेदनों की जांच की जाएगी तथा शर्तें पूरी करने वालों को अस्थायी अनुज्ञप्ति जारी की जाएगी. अपर जिला दंडाधिकारी नंद किशोर लाल ने बताया कि बीते वर्ष दो सौ से ज्यादा अस्थायी अनुज्ञप्ति जारी की गई थी. साथ ही निर्देश दिया गया था कि कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंस बनाकर दुकानें लगायी जाएंगी. लेकिन बिष्टुपुर स्थित जी टाउन मैदान में उनके (एडीएम) एवं क्षेत्र के इंसीडेंट कमांडर के 11 नवम्बर 2020 की औचक जांच में 34 दुकानदारों के द्वारा कोरोना गाइड लाइन का उल्लंघन पाया गया. इन दुकानदारों की ओर से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया गया. साथ ही किसी भी दुकानदार के पास फायर इंस्टींग्यूशर नहीं मिला. जिसके कारण उक्त सभी दुकानदारों को काली सूची में डाला गया है. अब इनके नाम पर निकट भविष्य में कभी पटाखा बिक्री की अनुज्ञप्ति जारी नहीं की जाएगी.

काली सूची में डाले गए पटाखा विक्रेता

संजय कुमार गुप्ता, नवीन सोनकर, निरज सोनकर, इन्द्रजीत कौर भाटिया, विक्रम सोनकर, राजकुमार गुप्ता, विनोद कुमार गुप्ता, दिलीप कुमार चौधरी, बबीता देवी, त्रिलोचन सिंह भाटिया, राजन कुमार सोनकर, श्रवण कुमार सोनकर, मोहन लाल सोनकर, सतीश महानंद, उमेश कुमार साहा, प्रदीप कुमार सोनकर, सोनू सोनकर, आशीफ, संतोष सोनकर, कन्हैया लाल सोनकर, मो. निजामुद्दीन, छनू लाल सोनकर, संजीव कुमार सोनकर, रुपेश यादव, गगनदीप नेगी, गणेश सोनकर, जय कुमार, मो. नवाब आलम, मो. जावेद, रवि प्रसाद, मो. अकरम, मो. असलम, धनराज सोनकर एवं अमित कुमार सोनकर. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp