जमशेदपुर : 34 पटाखा विक्रेता ब्लैकलिस्टेड, नहीं मिलेगा बिक्री का लाइसेंस

Jamshedpur : पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन ने शहर के 34 पटाखा विक्रेताओं को काली सूची में डाल दिया है. अब इनके नाम पर निकट भविष्य में पटाखा बिक्री का कभी लाइसेंस (अस्थायी) जारी नहीं किया जाएगा. दूसरी ओर, इस वर्ष पटाखा बिक्री करने के लिए शहर एवं देहात से कूल 437 आवेदन आए हैं. दुर्गा पूजा के बाद इन आवेदनों की जांच की जाएगी तथा शर्तें पूरी करने वालों को अस्थायी अनुज्ञप्ति जारी की जाएगी. अपर जिला दंडाधिकारी नंद किशोर लाल ने बताया कि बीते वर्ष दो सौ से ज्यादा अस्थायी अनुज्ञप्ति जारी की गई थी. साथ ही निर्देश दिया गया था कि कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंस बनाकर दुकानें लगायी जाएंगी. लेकिन बिष्टुपुर स्थित जी टाउन मैदान में उनके (एडीएम) एवं क्षेत्र के इंसीडेंट कमांडर के 11 नवम्बर 2020 की औचक जांच में 34 दुकानदारों के द्वारा कोरोना गाइड लाइन का उल्लंघन पाया गया. इन दुकानदारों की ओर से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया गया. साथ ही किसी भी दुकानदार के पास फायर इंस्टींग्यूशर नहीं मिला. जिसके कारण उक्त सभी दुकानदारों को काली सूची में डाला गया है. अब इनके नाम पर निकट भविष्य में कभी पटाखा बिक्री की अनुज्ञप्ति जारी नहीं की जाएगी.
Leave a Comment