Search

Jamshedpur : अरका जैन यूनिवर्सिटी के 3514 छात्रों को अब तक मिला जॉब

  • डिप्लोमा के सर्वाधिक 1279 छात्र लॉक, बीबीए के छात्रों को सबसे अधिक 23.55 लाख पैकेज
Jamshedpur (Anand Mishra) : जमशेदपुर के गम्हरिया स्थित अरका जैन यूनिवर्सिटी (एजेयू) ने अपने स्थापनाकाल से ही शैक्षणिक गुणवत्ता के साथी छात्रों को रोजगार दिलाने की दिशा में अग्रणी रही है. यूनिवर्सिटी में अल्पकाल में ही कई उपलब्धियां भी हासिल की है. कहा217 जा सकता है कि यूनिवर्सिटी हर साल कैंपस प्लेसमेंट के माध्यम से अपने छात्र- छात्राओं को रोजगार दिलाने में भी कामयाबी हासिल कर रही है. विश्वविद्यालय की स्थापना के बाद से अबतक के आंकड़े को देखा जाये, तो अबतक यहां के विभिन्न पाठ्यक्रमों के 3514  छात्र-छात्राओं ने ऑफलाइन और ऑनलाइन कैंपस प्लेसमेंट के माध्यम से जॉब हासिल किया है. कोविड काल के दौरान भी यूनिवर्सिटी में ऑनलाइन माध्यम से विभिन्न 104 कंपनियों ने कैंपस ड्राइव चलाया था, जिसमें 580  विद्यार्थियों का प्लेसमेंट हुआ. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/06/AJU-3A.jpg"

alt="" width="600" height="260" /> इसे भी पढ़ें : BREAKING">https://lagatar.in/breaking-in-jharkhand-suffering-from-severe-heat-all-schools-will-remain-closed-till-june-15-order-issued/">BREAKING

: भीषण गर्मी से बेहाल झारखंड में 15 जून तक सभी स्कूल रहेंगे बंद, आदेश जारी

डिप्लोमा में सर्वाधिक 1279 प्लेसमेंट

कैंपस प्लेसमेंट के माध्यम से जॉब और सर्वाधिक पैकेज पाने वालों में बीबीए/बीकॉम के विद्यार्थी हैं, जिन्हें 33.55 लाख रुपये तक का पैकेज मिला है, जो काफी बेहतर और एक नयी यूनिवर्सिटी के लिए बड़ी उपलब्धि है. वहीं डिप्लोमा के छात्रों को सर्वाधिक प्लेसमेंट मिला है, जिनकी संख्या 1279 है. यूनिवर्सिटी के बीकॉम समेत अन्य पाठ्यक्रमों के विद्यार्थियों का भी बेहतर प्रदर्शन रहा है. इसे भी पढ़ें : सहायक">https://lagatar.in/assistant-professor-examination-high-court-said-conduct-separate-examination-for-41-candidates/">सहायक

आचार्य परीक्षा : हाईकोर्ट ने कहा – 41 अभ्यर्थियों के लिए अलग से लें परीक्षा

अब तक 700 से अधिक कैंपस ड्राइव

अरका जैन यूनिवर्सिटी में अबतक 700 से अधिक कैंपस ड्राइव का आयोजन किया जा चुका है. इसमें यूनिवर्सिटी में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रम यानी एमबीए, बीटेक, बीबीए, बीकॉम, डिप्लोमा, बीसीए, एमसीएट, बीए इंग्लिश, बीए एफडी, बीए जेएमसी, बैचलर इन ऑप्टमेटरी, बीफर्मा, डी फर्मा, बीएससी बायोटेक पाठ्यक्रम शामिल है. इसे भी पढ़ें : XLRI">https://lagatar.in/xlri-changed-trend-of-admission-in-xlri-admission-of-50-percent-students-with-non-engineering-background-in-hrm/">XLRI

: एक्सएलआरआई में एडमिशन का बदला ट्रेंड, एचआरएम में 50 प्रतिशत नॉन इंजीनियरिंग बैकग्राउंड वाले विद्यार्थियों का एडमिशन

आधिक से अधिक छात्रों को रोजगार दिलाना उद्देश्य : डॉ अमित श्रीवास्तव

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/06/Amit-Srivastva.jpg"

alt="" width="110" height="119" />अरका जैन यूनिवर्सिटी के निदेशक सह कुलसचिव डॉ अमित श्रीवास्तव ने बताया कि यूनिवर्सिटी की स्थापना के बाद अल्पकाल में ही 3500 से अधिक विद्यार्थियों को हम रोजगार दिलाने में सफल रहे हैं. यह संतोषजनक भी है, लेकिन इतने मात्र से हमारा उद्देश्य पूरा नहीं होगा. हमारा उद्देश्य यूनिवर्सिटी के शत-प्रतिशत छात्र-छात्राओं को बेहतर व कुशल मानव संसाधन के रूप में तैयार कर उन्हें रोजगार दिलाना है. इसके लिए यूनिवर्सिटी सतत प्रयासरत है. इसे भी पढ़ें : विश्वभर">https://lagatar.in/global-loss-due-to-climate-change-and-extreme-weather-events-is-41-billion/">विश्वभर

में जलवायु परिवर्तन, खराब मौसम की घटनाओं से 41 अरब डॉलर का नुकसान…

खास बातें

  • कोविड काल में भी कंपनियों ने कैंपस ड्राइव चलाया था
  • सर्वाधक पैकेज पानेवालों में बीबीए के छात्र
  • डिप्लोमा के छात्रों का सर्वाधिक 1279 विद्यार्थियों का प्लेसमेंट हुआ
इसे भी पढ़ें : आदिवासी">https://lagatar.in/officers-should-soon-get-tribal-land-encroached-upon-thechief-minister/">आदिवासी

जमीन की दखल दिहनी जल्द कराए अफसर : मुख्यमंत्री
कोर्स : चयनित छात्र : औसत पैकेज
बीकॉम : 329 : 7,50,000 बीबीए : 720 : 23,55,000 एमबीए : 217 : 7,02,000 बीटेक : 194 : 6,42,000 बीसीए : 411 : 3,50,000 डिप्लोमा : 1279 : 3,80,000 एमसीए : 36 बी वोकेशनल : 17 बी ऑप्टीमेट्री : 50 : 2,40,000 बी फार्मेसी : 85 : 3,15,000 बीएससी बायोटेक्नोलॉजी : 24 : 3,15,000 डी फार्मेसी : 50 : 315000 बीए (ऑनर्स) इंग्लिश : 40 बीए (ऑनर्स) एफडी : 15 बीए (ऑनर्स) जेएमसी : 45 : 2,50,000 बीबीए एलएलबी : 2 : 2,40,000

कुल प्लेसमेंट-3514 : अधिकतम पैकेज-23,55000

इसे भी पढ़ें : भारतीय">https://lagatar.in/like-foreign-institutions-admission-in-indian-universities-will-be-available-twice-a-year-ugc-approved/">भारतीय

विश्वविद्यालयों में विदेशी संस्थानों की तरह साल में दो बार मिलेगा प्रवेश, UGC ने लगाई मुहर
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp