Jamshedpur (Rohit Kumar) : कुड़मी समाज की ओर से जारी अनिश्चितकालीन आंदोलन को लेकर को दक्षिण पूर्व रेलवे ने अब तक कई ट्रेनें रद्द कर दी है. रेलवे ने शुक्रवार को भी 59 ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया है. कुड़मी समाज द्वारा खुद को एसटी का दर्जा देने की मांग की जा रही है. इसे लेकर कुड़मी समाज की ओर से पश्चिम बंगाल स्थित कुस्तौर व खेमासुली स्टेशन की लाइन को जाम किया गया है. इसके मद्देनजर दक्षिण पूर्व रेलवे ने टाटानगर, रांची, बोकारो, चक्रधरपुर, राउरकेला जैसे विभिन्न स्टेशनों से होकर चलने वाले ट्रेनों को रद्द किया है. इसके लिए रेलवे ने सर्कुलर भी जारी किया है.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : नेताजी सुभाष विश्विद्यालय में स्टार्टअप एंड एंटरप्रेन्योरशिप सेल स्टार्टअप स्क्वाड का उद्घाटन
ये ट्रेनें शुक्रवार को रहेंगी रद्द
12828 हावड़ा पुरुलिया एक्सप्रेस, 18011/18013/08695 हावड़ा-चक्रधरपुर/हावड़ा-बोकारो/बोकारो-रांची (शनिवार को भी रद्द), 18085 खड़गपुर-रांची मेमू एक्सप्रेस, 18116 चक्रधरपुर-गोमो मेमू एक्सप्रेस, 13301 धनबाद-टाटा एक्सप्रेस, 13512 आसनसोल-टाटा एक्सप्रेस, 18183 टाटा-दानापुर, 12883 संतरागाछी-पुरुलिया, 18036 हाटिया खड़गपुर, 18035 खड़गपुर-हटिया, 18184 दानापुर-टाटा, 13511 टाटा-आसनसोल, 12884 पुरुलिया-हावड़ा, 13302 टाटा-धनबाद, 18086 रांची-खड़गपुर, 18115 गोमो-चक्रधरपुर, 18012/18014/08696 चक्रधरपुर-हावड़ा/बोकारो-हावड़ा/रांची-बोकारो, 13287 दुर्ग-राजेंद्रनगर, 12827 हावड़ा-पुरुलिया, 18181 टाटा-थावे, 12102 शालिमार-एलटीटी, 12262 हावड़ा-मुंबई, 12814 टाटा-हावड़ा, 12021 हावड़ा-बड़बिल, 22861 इस्पात एक्सप्रेस, 18033 हावड़ा-घाटशिला, 20827 जबलपुर-संतरागाछी, 18009 संतरागाछी-अजमेर, 22823 भुवनेश्वर-दिल्ली राजधानी, 12152 शालिमार-एलटीटी, 12151 एलटीटी-शालिमार, 28182 कटिहार-टाटा, 13288 राजंद्रनगर-दुर्ग, 22843 बिलासपुर-पटना, 12021 हावड़ा-बड़बिल, 22862 कांताबंजी-हावड़ा, 18034 घाटशिला-हावड़ा, 12860 हावड़ा-मुंबई, 12870 हावड़ा-मुंबई, 12875 पुरी-आनंदविहार, 12022 बड़बिल हावड़ा, 18030 शालिमार-एलटीटी, 12813 हावड़ा-हटिया, 12810 हावड़ा-मुंबई, 12906 शालिमार-पोरबंदर, 18615 हावड़ा-हटिया, 12130 हावड़ा-पुणे, 18005 हावड़ा-जगदलपुर, 12834 हावड़ा-अहमदाबाद,18006 जगदलपुर-हावड़ा, 18616 हटिया-हावड़ा, 12801 पुरी-नई दिल्ली, 18029 एलटीटी-शालिमार, 12859 मुंबई-हावड़ा, 12876 आनंदविहार-पुरी, 12833 अहमदाबाद-हावड़ा, 15630 शिलघाट टाउन-तंबरम, 12802 नई दिल्ली-पुरी.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : पत्नी की हत्या करने वाला पति दोषी करार, 11 को सुनाई जाएगी सजा
इन ट्रेनों का बदला रूट
18478 ऋषिकेश-पुरी कलिंगा उत्कल एक्सप्रेस झारसुगुड़ा संबलपुर होते हुए चलेगी, 12905 पोरबंदर-शालिमार सुपरफास्ट एक्सप्रेस टाटा, चांडिल, पुरुलिया, बोकारो, आद्रा, मेदनीपुर होते हुए चलेगी, 18477 पुरी-ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस संबलपुर, झारसुगुड़ा होते हुए चलेगी, 12151 एलटीटी शामिलमार एक्सप्रेस (5 अप्रैल को चलने वाली) चांडिल, पुरुलिया, बोकारो, आद्रा, मेदनीपुर होते हुए चलेगी.
[wpse_comments_template]