Jamshedpur (Rohit Kumar) : जमशेदपुर के मानगो जवाहरनगर रोड नंबर 15 स्थित विकास विद्यालय के पास रहने वाला हितेश कुमार गु्प्ता 14 अप्रैल से लापता है. हितेश के पिता रमेश प्रसाद गुप्ता ने पहले तो अपने स्तर से हितेश की तलाश शुरू की पर कोई जानकारी नहीं मिलने पर अंत में मानगो थाना को सूचित किया. हितेश के पिता रमेश ने पुलिस को बताया कि उन्होंने 14 अप्रैल को किसी बात को लेकर हितेश को फटकार लगाई थी. जिसके बाद हितेश घर से निकल गया फिर वापस नहीं लौटा. इधर, सूचना मिलते ही पुलिस ने भी हितेश की तलाश शुरू कर दी है.
इसे भी पढ़ें : चांडिल : प्रखंड के तारकुआं में जंगली हाथी ने कई मकानों को किया क्षतिग्रस्त
Leave a Reply