Jamshedpur (Mujtaba Haider Rizvi) : हाईकोर्ट के डबल बेंच का फैसला आने के बाद टेल्को वर्कर्स यूनियन के पदाधिकारी और सदस्य सक्रिय हो गए हैं. उन्होंने टाटा मोटर्स में ब्लॉक क्लोजर का विरोध किया है. इस मामले में गुरुवार को उपश्रमायुक्त (डीएलसी) को एक पत्र देकर उनसे टेल्को वर्कर्स यूनियन की स्थिति स्पष्ट करने को कहा है. हाई कोर्ट की डबल बेंच के फैसले के आलोक में अब टेल्को वर्कर्स यूनियन की क्या स्थिति है इसे उपश्रमायुक्त स्पष्ट करेंगे.
इसे भी पढ़ें : नोवामुंडी : एरियर को लेकर सेल के ठेका मजदूरों ने आंदोलन की बनाई रणनीति
यूनियन औद्योगिक विवाद उठा सकती है या नहीं
टेल्को वर्कर्स यूनियन के उपाध्यक्ष आकाश दुबे और सदस्य हर्षवर्धन ने उपश्रमायुक्त से पूछा है कि टेल्को वर्कर्स यूनियन औद्योगिक विवाद उठा सकती है या नहीं. इस संबंध में भी स्थिति स्पष्ट की जाए. पत्र में लिखा गया है कि उनसे हुई मौखिक बात से ऐसा आभास होता है की उपश्रमायुक्त का मानना है कि टेल्को वर्कर्स यूनियन औद्योगिक विवाद नहीं उठा सकती. आकाश दुबे ने पत्र में पूछा है कि ऐसा क्यों है. टेल्को वर्कर्स यूनियन क्यों औद्योगिक विवाद नहीं उठा सकती. इस संबंध में नियमों की जानकारी देते हुए स्थिति स्पष्ट की जाए.
इसे भी पढ़ें : घाटशिला: फुलडुंगरी चौक पर पुलिस ने चलाया जांच अभियान, 18 बाइक जब्त
टेल्को वर्कर्स यूनियन ने उठाई चुनाव की मांग
हाईकोर्ट में डबल बेंच का फैसला आने के बाद टेल्को वर्कर्स यूनियन ने चुनाव की मांग उठाई है. टेल्को वर्कर्स यूनियन के सदस्य हर्षवर्धन ने बताया कि साल 2017 में हाईकोर्ट की सिंगल बेंच ने पूर्वी सिंहभूम के डीसी को 8 हफ्ते में चुनाव कराने का आदेश दिया था. इसके विरुद्ध मामला डबल बेंच में गया था. हाईकोर्ट की डबल बेंच ने सिंगल बेंच के आदेश को कायम रखते हुए अपना फैसला सुनाया है. इसलिए अब जिला प्रशासन को चुनाव कराना चाहिए.
Leave a Reply