: लगातार हो रही बारिश से झाड़बेड़ा गांव के पास 50 फीट सड़क टूट कर एक फीट धंसी
खोल दिए गए आश्रय गृह
मानगो नगर निगम और जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के साथ ही जमशेदपुर अंचल अधिकारी व प्रखंड विकास अधिकारी अपने-अपने इलाके में राहत कार्यों में लग गए हैं. इलाके के आश्रय गृह खोल दिए गए हैं. इनमें खाने पीने के लिये गुड़ चूड़ा का इंतजाम किया गया है.बागबेड़ा के 30-40 घरों में घुसा पानी
खरकई नदी का जलस्तर बढ़ने की वजह से बागबेड़ा के नदी किनारे के 30-40 घरों में पानी घुस गया है. इन घरों के लोग ऊंचे स्थानों पर चले गए हैं. घरों के लोगों ने अपने सामान हटा लिए हैं. काफी कुछ सामान बर्बाद भी हो गया है.बागबेड़ा में बंद किया गया शिव घाट का स्लुइस गेट
खरकई नदी के खतरे के निशान से ऊपर जाने के बाद बागबेड़ा में स्लुइस गेट बंद कर दिया गया है. स्लुइस गेट बंद होने से नदी का पानी अब बस्ती की तरफ नहीं आएगा. लेकिन अगर मुसलाधार बारिश जारी रहती है, तो बागबेड़ा का जो पानी नदी में गिरता था. वह रुक जाएगा और इससे नदी के किनारे की बस्तियों के घरों में पानी घुसने की आशंका है. इसे भी पढ़ें: नोवामुंडी">https://lagatar.in/noamundi-water-level-of-karo-river-increased-due-to-torrential-rains-bokna-bridge-completely-submerged/">नोवामुंडी: मूसलाधार बारिश से कारो नदी का बढ़ा जलस्तर, बोकना पुल पूरी तरह से डूबा [wpse_comments_template]