Search

जमशेदपुर : उत्कल एक्सप्रेस हादसे में मरने वाले चारों लोगों की हुई पहचान

Jamshedpur (Ratan Singh) : उत्कल एक्सप्रेस की चपेट में आकर मारे गए चार लोगों में से बचे हुए दो लोगों की भी पहचान शनिवार को हो गई. मृतकों में बांका जिले के लकड़ापहाड़ी गांव का रहने वाला 29 वर्षीय रविंद्र कुमार दास और पश्चिम बंगाल के वर्धमान जिले के बांग्लाधावरा गांव का रहने वाला राहुल कुमार यादव शामिल है. दोनों के परिजन शनिवार सुबह टाटानगर पहुंचे और शव की पहचान की. सभी शवों को टाटानगर रेल पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया है. वही परिजन शव को लेकर अपने-अपने गांव रवाना हो गए है. मालुम हो कि दुर्घटना में मारे गए दो अन्य लोगों की शिनाख्त शुक्रवार को ही कर ली गई थी. इनमें दुमका जिले के जामा थाना क्षेत्र का रहने वाला 26 वर्षीय जय राम राय और गिरिडीह जिले के देवरी थाना अंतर्गत खाज मुंडा गांव का 46 वर्षीय विजय चौधरी शामिल थे. शुक्रवार को चारों शवों का टाटानगर रेल पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाया था. शवों के क्षत विक्षत हो जाने के कारण उनकी पहचान के लिए पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी थी. इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-shobha-yatra-taken-out-from-santoshi-temple-devotees-raised-slogans-of-jai-shri-ram/">चक्रधरपुर

: संतोषी मंदिर से निकाली गई शोभा यात्रा, श्रद्धालुओं ने जय श्रीराम के लगाये नारे

रेल जीएम ने ली घटना की जानकारी

रविंद्र कुमार दास गम्हरिया के एक कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड के तौर पर कार्यरत था. विजय चौधरी पेशे से ट्रक चालक था और जय राम राय जगदंबा कंपनी का हाइवा चलाता था. बताया जाता है कि सभी छुट्टी खत्म कर वापस लौटे थे और गम्हरिया में टाटा-आरा ट्रेन से उतरकर अपने-अपने गंतव्य की ओर जा रहे थे. तभी उत्कल एक्सप्रेस की चपेट में आ गए. इधर, दक्षिण पूर्व रेलवे के जीएम अनिल कुमार मिश्रा ने पूरी घटना की जानकारी डीआरएम एजे राठौड़ से ली है. उन्होंने घटना कैसे हुई और मारे गए लोग वहां कैसे पहुंचे इस विषय पर बातचीत की. टाटानगर क्षेत्रीय प्रबंधक अभिषेक सिंघल ने बताया कि अभी तक इस मामले में जांच के लिए रेलवे की ओर से कोई आदेश जारी नहीं हुआ हैं, लेकिन जीआरपी इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई करने में जुट गई है.
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp