- संगठन का लक्ष्य हर समय जरूरतमंदों की मदद करना : अमरप्रीत सिंह काले
- बैठक को संबोधित करते सामाजिक संस्था ‘अर्पण’ के मुख्य संरक्षक अमरप्रीत सिंह काले.
: झारखंड-ओडिशा बॉर्डर पर वाहनों की हो रही जांच मुख्य संरक्षक अमरप्रीत सिंह काले ने कहा कि सामाजिक सेवा के इन कार्यों से न केवल जरूरतमंदों की मदद होती है, बल्कि यह हमें एकजुटता और सहानुभूति का अहसास भी कराता है. हमें मिलकर इन त्योहारों को और भी विशेष बनाना है. समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रयासरत रहना है ‘अर्पण’ परिवार ऐसे नेक कार्य में अग्रसर है, जो समाज में सेवा और सहायता के भाव को बढ़ावा देता है. संगठन का लक्ष्य केवल त्यौहारों पर ही नहीं, बल्कि हर समय जरूरतमंदों की मदद करना है. उन्होंने कहा कि अर्पण परिवार के सभी सदस्यों, सहयोगियों और समाज के सभी लोगों से अपील करता हूं कि वे इस प्रकार के पुनीत कार्य में बढ़-चढ़कर भाग लें और समाज में एक सकारात्मक बदलाव लाने में भूमिका निभाएं. इसे भी पढ़ें : मुंबई">https://lagatar.in/mumbai-indians-appoint-paras-mahambre-as-their-bowling-coach/">मुंबई
इंडियंस ने पारस महाम्ब्रे को अपना गेंदबाजी कोच नियुक्त किया इस बैठक का संचालन जूगुन पांडे ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रिंस सिंह ने किया. इस बैठक में पप्पू राव, उपेन्द्र कुमार, विभाष मजूमदार, दीपक सिंह, मनीष सिंह, घनश्याम भिरभरिया, शेखर मुखी, सौरव चटर्जी, विवेक कामत, विक्रम ठाकुर, रवि गिल, त्रिनाथ मुखी, अभिषेक पांडे एवं अन्य सदस्यों ने सम्मिलित होकर सेवा कार्यों को सफल बनाने का संकल्प लिया. इसे भी पढ़ें : Chaibasa">https://lagatar.in/chaibasa-voting-in-all-constituencies-of-west-singhbhum-district-on-13th-november/">Chaibasa
: पश्चिम सिंहभूम जिले के सभी विस क्षेत्र में मतदान 13 नवंबर को [wpse_comments_template]