: आवारा पशुओं को पकड़ने के लिए जेएनएसी ने नियुक्त की एजेंसी
घोड़ाबांधा में हेलीकॉप्टर देखने उमड़ी भीड़
मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर अपराह्न 3.30 बजे घोड़ाबांधा ग्राउंड में उतरा उस दौरान हेलीकॉप्टर को देखने के लिए लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई. हालांकि मैदान के चारो तरफ सुरक्षाकर्मियों की तैनाती के कारण कोई भी व्यक्ति परिसर में प्रवेश नहीं कर पाया. जिले की उपायुक्त विजया जाधव, एसएसपी प्रभात कुमार एसडीएम पीयूष सिंहा समेत तमाम आलाधिकारी मौजूद थे. वहीं विधायक रामदास सोरेन, संजीव सरदार, सविता महतो, समीर महंती समेत अन्य विधायकों ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया. सभी विधायकों से कुछ देर मंत्रणा करने तथा स्वागत के बाद मुख्यमंत्री सीधे रिसेप्शन हॉल पहुंचे. वहां उन्होंने लोगों का अभिवादन स्वीकार किया. उसके बाद वर-वधू के पास गए. उनका बुके प्रदान कर नव दांपत्य जीवन की उन्हें बधाई दी. इस दौरान विधायक रामदास सोरेन के परिजन, सगे-संबंधी मौजूद थे. जानकारी हो कि मुख्यमंत्री पहले सोनारी एयरपोर्ट आने वाले थे. लेकिन कार्यक्रम में परिवर्तन किया गया तथा उनका हेलीकॉप्टर सीधे घोड़ाबांधा में ही लैंड किया. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-bms-protest-in-front-of-dc-office-handed-over-demand-letter/">जमशेदपुर: बीएमएस ने डीसी कार्यालय के समक्ष दिया धरना, सौंपा मांग पत्र
चंपई, मिथिलेश समेत कई मंत्री विधायक पहुंचे
विधायक रामदास सोरेन के मंझले पुत्र की शादी की पार्टी में राज्य के कई मंत्री तथा विधायक शामिल हुए. मीडियाकर्मियों को जानकारी देते हुए विधायक रामदास सोरेन ने कहा कि गत दिनों उनके मंझले पुत्र रॉबिन की शादी संपन्न हुई थी. उसके उपलक्ष्य में आशिर्वाद समारोह आयोजित किया गया है. जिसमें गठबंधन सरकार के कई मंत्री, विधायक, पार्टी के केंद्रीय नेता, जिला अध्यक्ष समेत अन्य कार्यकर्ता शामिल हुए. उन्होंने कहा कि यह राजनीतिक कार्यक्रम नहीं था. इसलिए किसी तरह की टिका टिप्पणी ठीक नहीं है. सभी ने नव दंपति को आशिर्वाद दिया तथा सुखमय जीवन की कामना की. समारोह में पहुंचने वालों में मंत्री चंपई सोरेन, मिथिलेश ठाकुर, जोबा मांझी, विधायक संजीव सरदार, सविता महतो समेत अन्य नेता शामिल हैं. इसे भी पढ़ें :जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-tsf-distributed-24-thousand-mosquito-nets-in-jharkhand/">जमशेदपुर: टीएसएफ ने झारखंड में किया 24 हजार मच्छरदानी का वितरण [wpse_comments_template]