Ranchi: जमशेदपुर जिला बार संघ में हुई करोडों की वित्तीय गड़बड़ी पर हाईकोर्ट ने जमशेदपुर पुलिस से वर्तमान जांच की स्थिति की जानकारी मांगी है. अदालत ने इस मामले की सुनवाई करते हुए सोमवार को जमशेदपुर पुलिस को दो सप्ताह के अंदर बिंदुवार जवाब दाखिल करने के निर्देश दिए हैं. हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्रा और जस्टिस एसके द्विवेदी की अदालत में इस मामले की सुनवाई हुई. अदालत ने मामले की अगली सुनवाई के लिए आठ मई की तारीख मुकर्रर की है. इस संबंध में राजेश जायसवाल ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की है. अपनी याचिका में उन्होंने जिला बार संघ में हुई वित्तीय गड़बड़ी का मामला उठाया, और इसकी जांच कराने का आग्रह किया. पिछली सुनवाई के दौरान डीजीपी की ओर से शपथपत्र दाखिल कर बताया गया था कि बार काउंसिल के पत्र के बाद 24 नवंबर 22 को प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.
इसे भी पढ़ें- जमशेदपुर : हरहरगुटू में नाली निर्माण के लिए खुदाई के दौरान स्लैब टूटने पर लोगों ने किया हंगामा, काम बंद कराया