- सीजीपीसी के सांविधानिक प्रयास पर संगत की मुहर
- चुनाव की तैयारी में जुटी सीजीपीसी, वोटर लिस्ट का निर्देश
- संगत का फैसला व गुरु की आवाज, सर्वदा सर्वोपरि : भगवान सिंह
विकास एवं आवास विभाग : 80 फीसदी पूरी हो चुकी पानी की योजनाओं को शुरू करने का निर्णय इधर संगत के फरमान को सर्वोपरि करार देते हुए सरदार भगवान सिंह ने ऐलान कर दिया कि बहुत जल्द चुनाव संपन्न कराया जायेगा. इसके लिए उन्होने सबंधित लोगो को वोटर लिस्ट बनाने के लिए जरूरी निर्देश भी दिए हैं. भगवान सिंह ने कहा कि संगत का फरमान आने के बाद पिछली सभी कमेटी को भंग माना जाये, अब नए सिरे से चुनाव होने के बाद ही नई कमेटी के पास बागडोर जाएगी. तबतक बारीडीह गुरुद्वारा का नियंत्रण सीजीपीसी के पास रहेगा. इसे भी पढ़ें : Jamshedpur">https://lagatar.in/jamshedpur-tata-steels-sports-facilities-are-excellent-very-difficult-for-common-players-saryu-rai/">Jamshedpur
: टाटा स्टील की खेल सुविधाएं बेहतरीन, आम खिलाड़ियों के लिए बेहद मुश्किल : सरयू राय संगत के फैसले से प्रफुल्लित सीजीपीसी के प्रधान सरदार भगवान सिंह ने कहा कि संगत का फैसला ही सर्वोपरि है. इसका सम्मान करते हुए इसका अक्षरशः पालन कर जल्द ही चुनाव करवाने के लिए उचित कदम उठाये जायेगें. चेयरमैन सह झारखंड राज्य गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान सरदार शैलेंदर सिंह ने इसे संगत की जीत करार दिया. शैलेंदर सिंह ने कहा कि संगत सही और गलत में फर्क बहुत अच्छी तरह पहचानती है. इसे भी पढ़ें : Jamshedpur">https://lagatar.in/kolhan-university-employees-informed-the-chief-minister-about-their-demands/">Jamshedpur
: कोल्हन यूनिवर्सिटी के कर्मचारी मुख्यमंत्री से मिले, मांगों से कराया अवगत महासचिव अमरजीत सिंह और गुरचरण सिंह बिल्ला ने कहा कि फिलहाल चुनाव होने तक संगत के सहयोग से सीजीपीसी बारीडीह गुरुद्वारा का प्रबंधन का कार्य देखेगी और इसके लिए रूपरेखा तैयार की जा रही है. पांच सदस्यीय कमेटी में शामिल सुखविंदर सिंह राजू और सुरजीत सिंह (मनीफिट) ने कहा कि बारीडीह की संगत ने जो फैसला सुनाया है उसका सम्मान करते हुए सभी को एक प्लेटफार्म पर आकर निष्पक्ष चुनाव की तैयारी में जुट जाना चाहिए. चेयरमैन गुरमीत सिंह तोते ने तहे दिल से संगत का धन्यवाद ज्ञापन और आभार प्रकट किया. इसे भी पढ़ें : रांची">https://lagatar.in/ranchi-lord-jagannath-went-into-solitude-for-15-days-with-brother-balabhadra-and-sister-subhadra/">रांची
: भाई बलभद्र व बहन सुभद्रा संग 15 दिन के एकांतवास में गए भगवान जगन्नाथ भगवान सिंह और शैलेंदर सिंह ने जिला प्रशासन और विशेष रूप से बारीडीह थाना प्रभारी गुलाम रब्बानी के प्रति शांतिपूर्ण माहौल बनाये रखने के लिए धन्यवाद ज्ञापन किया. बड़ी संख्या में बारीडीह गुरुद्वारा पहुंची संगत ने भी सीजीपीसी की पहल की प्रशंसा करते हुए उसके कदम को उचित बताया. इस अवसर पर सीजीपीसी के तमाम पदाधिकारियों ने मौके की नजाकत समझते हुए बृहद संख्या में हाजिरी भरी. इसे भी पढ़ें : भाजपा">https://lagatar.in/bjp-shivraj-singh-chauhan-reached-ranchi-hemant-vishwasharma-will-come-on-23rd-will-plant-trees-in-ranchi-will-participate-in-many-programs/">भाजपा
प्रदेश चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान रांची पहुंचे, हेमंत विश्वशर्मा 23 को आयेंगे, करेंगे वृक्षारोपण, कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे [wpse_comments_template]