Search

जमशेदपुर : दहेज नहीं देने पर मुंह में कपड़ा ठूंसकर पीटा, कीटनाशक पिलाया

Jamshedpur (Ashok Kumar) : सुंदरनगर थाना क्षेत्र के रूगड़ीडीह गांव की रहने वाली निर्मला कुशवाहा की शादी 30 अप्रैल 2021 में बोड़ाम थाना क्षेत्र डिमना लेक गेरूआ के रहने वाले मंगलेश्वर कुशवाहा के साथ विधि-विधान से हुई थी. शादी के 10-11 माह तक सबकुछ ठीक-ठाक रहा. इसके बाद ससुरालवाले उससे डेढ़ लाख रुपये नकद और स्कूटी की मांग करने लगे. दहेज लाकर नहीं देने पर उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा. 29 मार्च को निर्मला कुशवाहा के साथ पति समेत अन्य सदस्यों ने मारपीट की और मुंह में कपड़ा ठूंस दिया. इसके बाद मुंह में जबरन कीटनाशक पिला दिया. इसे भी पढ़ें :जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-abdul-razzaq-who-shot-for-extortion-got-7-years-jail/">जमशेदपुर

: रंगदारी के लिये गोली मारने वाले अब्दुल रज्जाक को मिली 7 साल की सजा 
[caption id="attachment_411271" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/09/bodam-2.jpeg"

alt="" width="600" height="400" /> सुंदरनगर के मायका पक्ष के लोग.[/caption]

टीएमएच से छोड़ भागे ससुरालवाले

कीटनाशक पिलाये जाने के बाद निर्मला की हालत बिगड़ने पर ससुरालवाले ही उसे लेकर टीएमएच में गये थे. यहां पर वे उसे भर्ती करवाकर फरार हो गये गये थे. मायकेवालों को सूचना मिलने वे किसी तरह से अस्पताल पहुंचे थे. तीन दिनों के बाद निर्मला की अस्पाताल से छुट्टी हो गयी थी.

थाना में भी मामला दर्ज करने से की गयी थी आना-कानी

घटना के बाद बोड़ाम थाने में मामला दर्ज करने से पुलिस आना-कानी करने लगी थी. मामला दर्ज होने के पांच माह बाद भी पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार नहीं की है. अंततः सोमवार को मायका पक्ष के लोग एसएसपी से मिले और उन्हें पूरी बात बतायी.

अपने गांव फरार हो गया है आरोपी

आरोपी के बारे में निर्मला के परिवार के लोगों का कहना है कि वह अपने गांव फरार हो गया है. पुलिस वहां जाकर गिरफ्तार करने के लिये खर्चा मांग रही है. निर्मला के पिता चिंतामनी कुशवाहा का कहना है कि वे लोग गरीब परिवार से हैं. सब्जी की खेती कर किसी तरह से अपना और परिवार का गुजारा करते हैं. वे रुपये दे पाने में सक्षम नहीं हैं. वहीं एसएसपी प्रभात कुमार ने पूरे मामले की जांच करवाकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-the-condition-of-criminal-uday-chaudhary-deteriorated-after-being-shot/">जमशेदपुर

: गोली लगने के बाद अपराधी उदय चौधरी की हालत बिगड़ी
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp