Search

जमशेदपुर : मदर्स डे पर बिरसा युवा मंच ने आयोजित की साइकिल रैली

Jamshedpur (Dharmendra Kumar) : वर्ल्ड मदर्स डे के अवसर रविवार को बिरसा युवा मंच एवं मारवाड़ी युवा मंच के संयुक्त तत्वाधान में साइकिल रैली का आयोजन किया गया. साइकिल रैली की शुरुआत कीनन स्टेडियम के पास मोदी पार्क से हुई. शहर के विभिन्न रास्तों से गुजरते हुए वापस मोदी पार्क पर पहुंच कर रैली समाप्त हुई. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित टाटा मोटर्स के महाप्रबंधक प्रकाश सिन्हा ने कहा कि पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए टाटा मोटर्स प्रतिबद्ध है. आज पूरे विश्व में पर्यावरण को बचाने के लिए हर स्तर पर प्रयास हो रहा है. विकसित देश के लोग आज साइकिल की सवारी करते हुए गर्व महसूस करते है जबकि हम छोटी दूरी के लिए भी बाइक का प्रयोग करते है. उन्होंने कहा कि आज की साइकिल रैली पर्यावरण के प्रति युवाओं को जागरुक करने के उद्देश्य से आयोजित की गई है. इसे भी पढ़ें : किरीबुरू">https://lagatar.in/kiriburu-illegal-smuggling-of-sand-indiscriminately-in-jagannathpur-area-administration-silent/">किरीबुरू

: जगन्नाथपुर क्षेत्र में धड़ल्ले से हो रही बालू की अवैध तस्करी, प्रशासन मौन

रैली को झंडी दिखाकर किया रवाना

वहीं बिरसा युवा मंच के संयोजक कोल्हान के पूर्व डीआइजी राजीव रंजन सिंह ने कहा कि हम प्रकृति को भी अपनी मां मानते है. इसलिए विश्व मदर्स डे के अवसर पर प्रकृति व पर्यावरण को बचाने एवं युवा को जागरुक करने के उद्देश्य इस रैली का आयोजन किया गया. इस रैली में शहर के स्कूलों के बच्चों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया. अतिथियों ने रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया. [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp