Jamshedpur (Dharmendra Kumar) : प्रगति सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बिरसानगर में सोमवार को वीर कुंवर सिंह जयंती बड़े धूमधाम से मनाया गया. विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेश कुमार राय ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. कुंवर सिंह के बलिदान को याद करते हुए प्रधानाचार्य ने कहा कि कुंवर सिंह के बलिदान से यह प्रेरणा लेनी चाहिए कि मातृभूमि से बढ़कर जीवन में कुछ भी नहीं. इस अवसर पर विद्यालय के आचार्य शिवशंकर सिंह ने कुंवर सिंह के बलिदान को नमन करते हुए उनके स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को विस्तार पूर्वक बताया. विद्यालय की पूजा गोराई ने संस्कृत में कुंवर सिंह के बलिदान को बताया. इस अवसर पर विद्यालय के सभी आचार्य सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : लातेहारः अवैध उत्खनन, भंडारण और परिवहन पर रोक लगाएं: डीसी
Leave a Reply