Search

जमशेदपुर: कैट ने की चुनाव आयोग से विधानसभा चुनावों में ई-वोटिंग शुरू करने की मांग

Jamshedpur: पांच राज्यों में आगामी विधानसभा चुनाव से संबंधित चुनाव प्रक्रिया की घोषणा के लिए चुनाव आयोग की प्रशंसा करते हुए कंफेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने ई-वोटिंग प्रणाली की शुरुआत करने की मांग की है. कैट के राष्ट्रीय महासचिव प्रवीण खंडेलवाल और राष्ट्रीय सचिव सुरेश सोंथालिया ने मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा को रविवार को भेजे गए पत्र में यह आग्रह किया है. इसे भी पढ़ें: एमजीएम">https://lagatar.in/husband-and-bagbera-residents-created-ruckus-over-the-death-of-pregnant-in-mgm-hospital/">एमजीएम

अस्पताल में गर्भवती की मौत पर पति व बागबेड़ावासियों ने किया हंगामा

ई-वोटिंग से लोगों को कोरोना से बचाया जा सकेगा

कैट ने पत्र में बताया है कि ऐसा करने से चुनाव के दौरान लोगों को कोरोना से बचाया जा सकेगा. खंडेलवाल और सोंथालिया ने आशंका जताई है कि आयोग के तमाम उपायों के बावजूद मतदान के दिन लगने वाली कतार मतदाताओं के लिए घातक साबित हो सकती है. अथवा कोरोना का डर बड़ी संख्या में लोगों को मतदान के लिये निकलने से रोक सकता है.

ऑनलाइन नामांकन दाखिल करने की सुविधा की सराहना

कैट के पदाधिकारियों ने मोबाइल एप के उपयोग की घोषणा और उम्मीदवारों को ऑनलाइन प्रणाली के माध्यम से नामांकन पत्र दाखिल करने की स्वतंत्रता प्रदान करने के लिये देश भर के व्यापारिक समुदाय की ओर से आयोग की सराहना की है. उन्‍होंने पत्र में कहा है कि "ई-वोटिंग" प्रणाली के माध्यम से मतदाता दुनिया में कहीं से भी इंटरनेट तक पहुंच वाले किसी भी उपकरण के साथ अपना वोट डाल सकते हैं. उच्च सुरक्षा मानकों के सॉफ्टवेयर का उपयोग कर वोट की गोपनीयता बनाए रखी जा सकती है. कैट ने पत्र में जिक्र किया है कि यह प्रक्रिया चुनाव आयोग और राजनीतिक दलों के संयुक्त खर्चों को भी बेहद कम कर देगी. दूसरी ओर अधिक से अधिक लोग चुनाव प्रक्रिया में भाग लेंगे, जिससे मतदान प्रतिशत में काफी वृद्धि होगी जो लोकतंत्र का अंतिम जनादेश भी है. यह कदम देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को काफी हद तक समृद्ध करेगा. इसे भी पढ़ें: साकची">https://lagatar.in/asansol-youth-caught-stealing-in-car-in-front-of-sakchi-sheetla-temple/">साकची

शीतला मंदिर के सामने कार में चोरी करते आसनसोल का युवक धराया
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp