Search

जमशेदपुर : केनरा बैंक के डीएम से केन्द्रीय सूचना आयुक्त 15 को करेंगे पूछताछ

Jamshedpur (Ratan Singh) : आरटीआई कार्यकर्ता कृतिवास मंडल ने खासमहल/करनडीह केनरा बैंक से आरटीआई के तहत आम जनता के हित के लिए 11 बिन्दुओं पर सूचना मांगी थी. लेकिन केनरा बैंक शाखा प्रबंधक संदीप कुमार के द्वारा सूचना ससमय उपलब्ध नहीं कराया गया था. इस कारण कृतिवास मंडल ने मुख्य सूचना आयुक्त केन्द्रीय सूचना आयोग दिल्ली में द्वितीय अपील दायर की थी. इसकी सुनवाई 15 जनवरी को सुबह 10.30 बजे होगी. केन्द्रीय सूचना आयुक्त आनंदी रामलिगंन के द्वारा विडियो कांफ्रेंस के जरिए उपायुक्त कार्यालय के एनआईसी में सुनवाई करेंगे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-will-work-to-abolish-the-bad-laws-made-by-congress-ashwini-upadhyay/">जमशेदपुर

: कांग्रेस के बनाये घटिया कानूनों को खत्म करने का करेंगे काम : अश्विनी उपाध्याय

केनरा बैंक के डीएम होंगे शामिल

केन्द्रीय सूचना आयुक्त ने केनरा बैंक के डीएम (जमशेदपुर) को कहा है कि पूरी फाइल के साथ स्वयं उपस्थित रहे. मामले के तथ्यों से पूरी तरह से परिचित हो और किसी कारण वश अगर डीएम सुनवाई में भाग नहीं लेते है तो उन्हें कारण बताना होगा. लोक सूचना अधिकारी के नीचे के पदाधिकारी को सुनवाई के लिए अधिकृत नहीं करना है. अपीलार्थी कृतिवास मंडल को भी समय पर उपस्थित होने के लिए कहा गया है, ताकि वे सुनवाई के दौरान सारे तथ्यों को रख सके. [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp