Jamshedpur (Rohit Kumar) : ओलचिकी हूल बैसी के आह्वान पर मंगलवार को आहूत झारखंड बंद का व्यापक असर रेलवे में भी देखने को मिला. बंद समर्थकों ने टाटा-हावड़ा रेल लाइन पर चीरूगोड़ा स्टेशन के पास रेल लाइन को जाम कर दिया. इसे लेकर कई मुख्य ट्रेनों को स्टेशनों पर खड़ा कर दिया गया. बंद के कारण रेलवे ने कई ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन का फैसला लिया है वहीं कई ट्रेनों के मार्ग को परिवर्तित कर दिया गया है. यात्रियों की सुविधा के लिए टाटानगर स्टेशन परिसर पर सहायता बूथ खोला गया है. पूछताछ केंद्र में भी यात्रियों की भीड़ जमा हो रही है.
इसे भी पढ़ें :पटना: नीतीश कुमार से मिले राज्यसभा के उप-सभापति हरिवंश नारायण सिंह
इन ट्रेनों के मार्ग को किया गया परिवर्तित
ट्रेन नंबर 15022 गोरखपुर-शालिमार एक्सप्रेस को टाटानगर स्टेशन पर रोका गया है. यह ट्रेन चांडिल-आद्रा-मेदिनीनगर होकर चलेगी.
ट्रेन नंबर 22905 ओखा-शालिमार एक्सप्रेस को टाटानगर स्टेशन पर रोका गया है. यह ट्रेन चांडिल-आद्रा-मेदिनीनगर होकर चलेगी.
ट्रेन नंबर 12262 हावड़ा-मुंबई को खड़गपुर में रोका गया है. यह ट्रेन मेदिनीनगर-आद्रा-चांडिल-टाटानगर होते हुए चलेगी.
इसे भी पढ़ें :आदित्यपुर : आरएसबी प्लांट एक में रक्तदान शिविर 15 जुलाई को
ये ट्रेनें हुई शर्ट टर्मिनेट
ट्रेन नंबर 12021 हावड़ा-बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस खड़गपुर तक चलेगी.
ट्रेन नंबर 18033 हावड़ा-घाटशिला मेमू ट्रेन खड़गपुर तक चलेगी. यही ट्रेन खड़गपुर से वापस हावड़ा के लिए लौट जाएगी.
इसे भी पढ़ें :झारखंड में 26 महीने में पशु तस्करों के खिलाफ 1193 मामले दर्ज, 17335 पशु बरामद
ये ट्रेनें हुई रद्द
ट्रेन नंबर 12022 बड़बिल हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस को रद्द किया गया है.
ट्रेन नंबर 08071/08072 खड़गपुर-टाटानगर-खड़गपुर पैसेंजर को रद्द किया गया है.
इसे भी पढ़ें :किरीबुरू : शहर के सौन्दर्यीकरण को लेकर सड़क निर्माण कार्य शुरू
Leave a Reply