Search

जमशेदपुर : खेल-खेल में पटाखे के बारूद से झुलसा बच्चा, अस्पताल में भर्ती

Jamshedpur (Ratan Singh) : साकची थाना क्षेत्र के गुरुद्वारा बस्ती का रहने वाला आठ वर्षीय आर्यन पांडेय पटाखे के बारूद से झुलस गया. घायल बच्चे को इलाज के लिए एमजीएम में भर्ती कराया गया है. इस घटना में उसके चेहरे, हाथ और शरीर के अन्य हिस्से जल गए है. घटना मंगलवार देर शाम की है. आर्यन के पिता चंद्रशेखर पांडेय ने बताया कि घर के बाहर कुछ बच्चे पटाखे का बारूद इकट्‌ठा कर जलाने का प्रयास कर रहे थे. तभी विस्फोट हो गया और आर्यन उस विस्फोट में झुलस गया. आर्यन साकची गुरुद्वारा स्कूल के दूसरी कक्षा का छात्र है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-protest-against-the-announcement-of-interview-of-general-category-children-in-the-entry-class-in-loyola-and-st-marys-school/">जमशेदपुर

: लोयोला व सेंट मेरीज स्कूल में इंट्री क्लास में सामान्य वर्ग के बच्चों का इंटरव्यू की घोषणा का विरोध
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp