Jamshedpur (Dharmendra Kumar) : पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस पार्टी द्वारा बुधवार को महंगाई, बरोजगारी सहित केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ उपायुक्त कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया गया. मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे ने कहा कि आज आम जनता को मोदी सरकार ने अपने जाल में जकड़ लिया है. मोदी राज में बढ़ती महंगाई से जनता कराह रही है. कांग्रेस सरकार के समय चार वर्षों में मजदूरों का वेतन दोगुना बढ़ जाता था लेकिन मोदी सरकार के नौ वर्ष के कार्यकाल में मजदूरों के वेतन में केवल 69 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जबकि महंगाई कई गुणा बढ़ गई है. उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में गैस सिलेंडर की कीमत 450 रुपये थी, आज उसकी कीमत 1142 रुपये हो गई है. 70 रुपए का सरसों का तेल 200 रुपए में बिक रहा है. जनता महंगाई की मार से त्रस्त है लेकिन जनता की सुध लेने वाला कोई नहीं.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : भीषण गर्मी को देखते हुए जिला प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी, सरकारी अस्पतालों में खुला ओआरएस काउंटर
भाजपा के खिलाफ कांग्रेस चला रही अभियान
जब कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोकसभा में जेपीसी गठन कर अडानी घोटाले की जांच की मांग तो मोदी सरकार ने उनकी सदस्यता ही रद्द करवा दी. जिलाध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस पार्टी आम जनता तक पहुंच कर केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों से जनता को अवगत कराने का काम लगातार कर रही है. लगातार नुक्कड़ सभा के माध्यम से लोगों को जागरुक करने का प्रयास किया जा रहा है. इस कड़ी में उपायुक्त कार्यालय के समक्ष कांग्रेस पार्टी आवाज बुलंद कर रही है. इस अवसर पर भारतयात्री अमरजीत नाथ मिश्र, अशोक सिंह क्रांतिकारी, देवेन्द्र नाथ बनर्जी, प्रभात रंजन श्रीवास्तव, अरूण सिंह, सरदार सुरेन्द्र सिंह, देवाशीष घोष, काशीनाथ गिरी, संजय झा संत, राजकुमार वर्मा सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे.
Leave a Reply