Jamshedpur : परसुडीह थाना क्षेत्र के छोटा गोविंदपुर यशोदानगर में दो भाइयों के बीच हुई मारपीट की घटना के बाद एक भाई की ओर से दांत से उंगली काट देने के मामले में परसुडीह पुलिस ने काउंटर केस किया है. घटना के बाद दूसरे दिन भी किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों की ओर से लिखित शिकायत मिली है उसके बाद ही मामला दर्ज किया गया है.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : पैसे के चलते आते हैं किन्नर के संपर्क में और परिजनों के दबाव में आकर करते हैं हत्या
केस- वन
पहले पक्ष की ओर से अमरदीप कुमार सिंह ने मामले में आरोपी अपने भाई अमरजीत कुमार सिंह और अमरजीत की पत्नी ब्यूटी सिंह को बनाया है. उसका कहना है कि 14 मार्च की सुबह 8.30 बजे दोनों ने घर में घुसकर एकमत होकर जान मारने की नियत से मारपीट कर घायल कर दिया.
केस- टू
दूसेर पक्ष अमरजीत कुमार सिंह ने आरोपी अमरदीप कुमार सिंह, अमरदीप की पत्नी कल्पना सिंह, अमरदीप की सास, ससुर और साली को भी बनाया है. अमरजीत ने भी घर में घुसकर जान मारने की नियत से मारपीट करने का आरोप लगाते हुये परसुडीह थाने में मामला दर्ज कराया है. पुलिस दोनों मामले की जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : बर्मामाइंस में सपना किन्नर की हत्या, पांच दिनों से थी लापता
Leave a Reply