amshedpur (Mujtaba Haider Rizvi) : दुर्गा पूजा को लेकर डीसी विजया जाधव ने गुरुवार को मानगो में
सड़क पर उतरकर खुद अतिक्रमण
हटवाया. डीसी विजया जाधव मानगो चौक पहुंची और मानगो चौक पर किनारे लगी सब्जी की दुकानें हटवा
दीं. साथ ही वहां ट्रैफिक की व्यवस्था भी
देखी. उन्होंने अवैध होर्डिंग भी हटाने का निर्देश दिया
है. इसके बाद मानगो चौक से मानगो नगर निगम तक रास्ते से सारे अतिक्रमण हटाए
गए. डीसी ने मानगो नगर निगम में समीक्षा के दौरान सफाई की व्यवस्था, सार्वजनिक शौचालय की मरम्मत व सफाई, यातायात व्यवस्था आदि की समीक्षा
की. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-counseling-of-students-of-three-blocks-for-enrollment-in-iti-is-being-done-in-the-under-planning-office/">जमशेदपुर
: आईटीआई में नामांकन के लिये तीन प्रखंडों के छात्रों की अवर नियोजन कार्यालय में काउंसलिंग कई दुकानदारों से वसूला गया जुर्माना
पायल टॉकीज के पास कई लोग ठेला लगाकर फल बेचते
थे. उन्हें भी हटा दिया गया और चेतावनी दी गई कि आइंदा
सड़क किनारे ठेला लगाया तो जुर्माना वसूला
जाएगा. डीसी विजया जाधव ने न्यू पुरुलिया रोड, ओल्ड पुरुलिया रोड आदि का भी जायजा लिया और अतिक्रमण
हटवाया. सड़क किनारे लगाई गई कई दुकानों के मालिकों से जुर्माना वसूला
गया. मानगो नगर निगम के कर्मचारियों ने नो पार्किंग में लगे वाहनों से भी जुर्माना
वसूला. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-khakhi-uniform-accused-of-threatening-to-make-nude-photos-viral/">जमशेदपुर
: खाकी वर्दी पर लगा नग्न फोटो खींच वायरल करने की धमकी देने का आरोप सफाई ठीक नहीं होने पर संवेदक को लगाई फटकार
डीसी विजया जाधव ने मानगो नगर निगम में एक बैठक
की. इस बैठक में उनके साथ एडीएम लॉ एंड ऑर्डर और डीएसपी
थे. डीसी ने सफाई व्यवस्था की समीक्षा
की. वार्ड नंबर 8 की सफाई व्यवस्था देखने वाले संवेदक ने बताया कि आज उनके लेबर नहीं आए
हैं. इस पर उन्होंने फटकार लगाई और कहा कि सफाई की व्यवस्था
सुधारें. गौरतलब है इन दिनों मानगो में ट्रैफिक और सफाई की व्यवस्था पटरी से उतरी हुई
है. इसी की शिकायत मिलने पर डीसी निरीक्षण के लिए पहुंची थीं. [wpse_comments_template]