Search

Jamshedpur : कुदादा के जंगल में मिली युवती की लाश

Jamshedpur (Anand Mishra) : शहर से सटे सुंदरनगर थाना क्षेत्र के कुदादा गांव के समीप चंद्रपहाड़ी जंगल में युवती का शव बरामद किया गया, जिससे आसपास के क्षेत्रों में सनसनी फैल गयी. वहां मवेशी चरा रहे लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना पुलिस दो दी. मौके पर पहुंच कर पुलिस ने मामले की तफ्तीश में जुट गयी. इस मामले में सुंदरनगर थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा ने बताया कि शव नग्न अवस्था में जंगल में पड़ा था. वहीं 200 मीटर की दूरी पर लड़की का टी-शर्ट और जींस भी बरामद किया गया. पुलिस ने शव और युवती के कपड़े दोनों ही ग्रामीणों को दिखाया, परंतु मृतका की पहचान नहीं हो सकी. पुलिस ने प्रथम दृष्टा युवती का दुष्कर्म कर हत्या की आशंका जतायी है. बताया कि संभवतः बदमाशों ने युवती से दुष्कर्म साक्ष्य छुपाने के लिए उसे जंगल में छोड़ दिया. शव से बदबू आ रही है और शव देखकर लग रहा है कि वह तीन चार दिन पुराना है. फिल्हान पुलिस शव की शिनाख्त में जुटी है. इसे भी पढ़ें : Ghatshila">https://lagatar.in/ghatshila-efforts-to-make-all-the-lamps-of-the-district-high-tech-started-ghatshila-lamp-got-computer/">Ghatshila

: जिले के सभी लैंपस को हाईटेक बनाने की कवायद शुरू, घाटशिला लैंपस को मिला कम्प्यूटर
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp