Search

जमशेदपुर : मुसाबनी के सुरदा पहाड़ से नाबालिग लड़की का शव बरामद

 Jamshedpur : मुसाबनी थाना क्षेत्र के सुरदा स्थित सुरदा पहाड़ पर एक नाबालिग लड़की का शव बरामद हुआ है. शव सड़ीगली अवस्था में बरामद किया गया है. लडकी की पहचान सुरदा निवासी खोकन पातर की बेटी प्रीति पातर के रूप में की गयी है. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.  साथ ही पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.

 हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका

लडकी का शव बरामद होने के मामले में आशंका जताई जा रही है कि लडकी की हत्या कर शव   पहाड़ पर फेंक दिया गया है. स्थानीय लोगों द्वारा दी गयी सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कर ग्रामीणों के सहयोग से शव प्लास्टिक में लपेटकर बांस के सहारे नीचे उतारा.

कई दिनों से लापता थी लडकी

जानकारी के अनुसार खोकन पातर की बेटी प्रीति पातर लापता हो गयी थी. परिजनों ने थाना में आवेदन कर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी थी.. इसी दौरान पहाड़ पर युवती का शव मिलने की सूचना मिली. इसके बाद ग्रामीण पहाड़ पर पहुंचे और शव की शिनाख्त खोकन पातर की बेटी की रूप में की.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp