Search

जमशेदपुर : हिन्दू नववर्ष यात्रा के लिए भगवा ध्वज से की जा रही है सजावट

  • हिंदू नववर्ष यात्रा की मानगो में हुई बैठक
Jamshedpur (Ranjit Kumar Sharma) : 8 अप्रैल को विशाल हिंदू नव वर्ष यात्रा के लिए डिमना से सुभाष मैदान और जमशेदपुर शहर में आठ किलोमीटर तक भगवा ध्वज से सजावट की गई है. साथ ही नगर के मोहल्ले में भी भगवा ध्वज से सजावट की जा रही है. पूरे झारखंड से भगवा स्नान करने हेतु डिमना एमजीएम मैदान चैत्र शुक्ल प्रतिपदा की पूर्व संध्या पर (8 अप्रैल ) लोगों से आने की अपील की गई है. हिन्दू नव वर्ष यात्रा संस्था ने सभी से यात्रा में शामिल होने और हिंदू नव वर्ष की बधाई एक-दूसरे को देने की अपील की गई है. इस संबंध में मंगलवार को मानगो के डिमना रोड में बैठक भी हुई. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-devotees-danced-to-the-bhajans-as-maiya-thare-haath-rachavan-ghani-rachani-mehendi-was-brought/">जमशेदपुर

: मइया थारे हाथ रचावण घनी राचणी मेहंदी लाया… जैसे भजनों पर झूम उठे श्रद्धालु
हिंदू नववर्ष यात्रा के संस्थापक मृत्युंजय कुमार ने बैठक में युवाओं और बजरंगियों में उत्साह भरते हुए जोश जागृत किया. उन्होंन कहा कि इतनी गर्मी में सुबह से लेकर रात तक युवाओं के द्वारा नगर सजा हेतु सेवा दी जा रही है, ताकि इस बार की हिंदू नववर्ष यात्रा में हिंदुओ भीड़ की बात किलोमीटर से होगी. बैठक में मानगो के साथ-साथ शहर की सजावट, जल व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, स्वच्छता, एंबुलेंस व्यवस्था, स्वास्थ्य व्यवस्था, लाइट साउंड एवं प्रसाद इत्यादि तमाम व्यवस्था पर चर्चा हुई. इसे भी पढ़ें : रांची">https://lagatar.in/ssb-jawans-wife-shot-by-criminals-in-mandar-ranchi-injured/">रांची

के मांडर में SSB जवान की पत्नी को अपराधियों ने मारी गोली
बैठक में सरबजीत तिवारी, मनोज शर्मा, मनोज गुप्ता, दीपक सुंडी, राहुल हिंदू, दीपक भदानी, राजेश गुप्ता, अमन चौधरी, रोहित सिंह, जीतू गुप्ता, धीरेंद्र चौहान, चंदन काशी, परमानंद, कैलाश शर्मा, पवन सिंह, एस राव सनी शर्मा, अमन कुमार, रोहित कुमार, विश्वनाथ भगत, कुंदन कुमार, अंकित राम, आयुष पांडे, कमलेश कुमार, गोडुन यादव राजेश मोहंती, राधेश्याम तिवारी आदि हिंदू साथी उपस्थित थे. [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp