- सेंट्रल दुर्गा पूजा कमिटी की बैठक में 75 पूजा कमिटी के पदाधिकारी शामिल हुए
Jamshedpur (Sunil Pandey) : पूर्वी सिंहभूम सेंट्रल दुर्गा पूजा कमिटी की बैठक रविवार को साकची आम बागान स्थित भारत स्काउट एंड गाइड के जिला मुख्यालय में सभागार में हुई. जिसमें धालभूम अनुमंडल क्षेत्र के चार प्रखंडों से 75 स्थानीय पूजा समितियों ने भाग लिया. बैठक में दुर्गा पूजा के दौरान होने वाली समस्याओं को लेकर चर्चा की गई. साथ ही इसका समय से पूर्व निराकरण कराने पर बल दिया गया. इस दौरान कई पूजा कमिटियों ने पूजा के दौरान दस दिन तक शराबबंदी की मांग की.
इसे भी पढ़ें : Chaibasa : मौका मिला तो टोमडेल पंचायत की समस्या का होगा समाधान – महेन्द्र जामुदा
बैठक की अध्यक्षता करते हुए सेंट्रल दुर्गा पूजा कमिटी के अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री दुलाल भुइयां ने कहा कि सभी सुझावों को प्रशासन के समक्ष रखा जाएगा तथा इसके जल्द से जल्द समाधान की मांग की जाएगी. समिति के महासचिव ललन यादव ने सभी को भरोसा दिलाया कि आपकी जो भी समस्या है वह पूजा के पूर्व जिला प्रशासन से मिलकर अवगत कराते हुए उनका हल निकाला जाएगा. और बहुत जल्दी उपयुक्त एवं एसएसपी से मुलाकात कर सभी समस्याओं का ज्ञापन उपयुक्त को सौपा जाएगा.
इसे भी पढ़ें : Chandil : बाबूडीह में धूमधाम के साथ होगी शारदीय नवरात्र उत्सव
बैठक में मौजूद डीएसपी भोला प्रसाद ने कमिटी के पदाधिकारियों को आश्वस्त किया कि जल्द ही प्रशासन के स्तर पर बैठक कर दिशा-निर्देश जारी किए जाएगें. बैठक में मुख्य रूप से समिति के कानूनी सलाहकार विप्लव भूईयां, उपाध्यक्ष विजय यादव, बलदेव सिंह मेहरा और अधिवक्ता विनीता मिश्रा, निमाई मंडल, श्याम शर्मा, रामस्वरूप यादव, जिला परिषद सदस्य (पटमदा) खगेन चंद्र महतो, वीरेंद्र सिंह , हर्ष यादव, विवेक सिंह, मनु मंडल, सविता दास, झरना पाल, इंदु देवी, कविता महाली, प्यारेलाल साहू, रामबाबू यादव समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए.
इसे भी पढ़ें : Chakradharpur : ग्रामीणों ने जताया रोष, कहा- पुल नहीं तो वोट नहीं