Jamshedpur ( Sunil Pandey) : झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा अधिनियम के दायरे में आने वाले ग्रीन राशन कार्डधारियों के नवम्बर 2022 के खाद्यान्न का वितरण जिले में शुरु हो गया है. लेकिन कहीं-कहीं अभी भी खाद्यान्न नहीं पहुंचा है. ऐसे में इस माह बचे चार दिनों में शत प्रतिशत वितरण कैसे संभव है. उक्त सवाल फेयर प्राईस डीलर्स एसोसिएशन ने उठाया. एसोसिएशन के महासचिव प्रमोद गुप्ता ने बताया कि छह माह से ग्रीन कार्धारियों को खाद्यान्न नहीं मिल रहा है. जिसके कारण अधिकांश कार्डधारियों से दुकानदारों का संपर्क नहीं हो पा रहा है. जिनसे संपर्क हो रहा है उन्हें बुलाकर राशन उपलब्ध कराया जा रहा है. ऐसे में इस माह शत प्रतिशत वितरण संभव नहीं है. उन्होंने विभाग से नवंबर माह के राशन का वितरण का ऑप्शन बढ़ाने की मांग की.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : जुगसलाई थाना के पास स्कूल बस ने स्कूटी सवार को मारी टक्कर, चर्च स्कूल के छात्र की मौत
कई कार्डधारी रोजगार की तलाश में चले गए हैं शहर से बाहर
जुगसलाई के कुछ पीडीएस डीलरों ने बताया कि उन्हें दो दिन पहले ग्रीन कार्डधारियों के खाद्यान्न का पैकेट उपलब्ध कराया गया. खाद्यान्न मिलने के बाद कई कार्डधारियों से संपर्क किया गया. जिनसे संपर्क हो सका उन्हें राशन मुहैया कराया जा रहा है. इस दौरान जानकारी मिली की कई कार्डधारी परिवार के साथ दूसरे शहर में चले गए हैं. डीलरों ने कहा कि दिसंबर माह में नवंबर एवं दिसंबर दोनों के वितरण का ऑप्शन मुहैया कराया जाय. जिससे इस माह के बचे हुए लाभुकों को दिसंबर में राशन दिया जा सके.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : कोल्हन विश्वविद्यालय को जेपीएससी से मिले 7 शिक्षक, सिंडिकेट की बैठक संभव
Leave a Reply