Search

जमशेदपुर: नववर्ष शोभा यात्रा को लेकर हिंदूवादी संगठनों में मतभेद, एक गुट मानगो तो दूसरा गोलमुरी से निकालेगा शोभायात्रा

Jamshedpur :  चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के उपलक्ष्य में हिंदूवादी संगठनों की ओर से निकाली जाने वाली हिंदू नववर्ष शोभा यात्रा को लेकर मतभेद उत्पन्न हो गया है. हिंदू उत्सव समिति रामबाबू तिवारी एवं मृत्युंजय सिंह गुट जहां मानगो से शोभा यात्रा निकालने पर अड़ा हुआ है वहीं विश्व रवि प्रकाश सिंह की अगुवाई वाले हिंदू उत्सव समिति एवं चिंटू सिंह की अगुवाई वाली सनातन उत्सव समिति गोलमुरी (एग्रिको) से शोभा यात्रा निकालने की घोषणा कर चुकी है. दूसरी ओर दोनों गुटों को जुलूस अथवा शोभा यात्रा निकालने की प्रशासनिक अनुमति अभी तक नहीं मिल पाई है. प्रशासन का सीधा कहान है कि बगैर अनुमति कोई भी जुलूस निकाले जाने पर आयोजक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. इसे भी पढ़ें:  जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-by-slapping-on-the-middle-road-the-girl-took-off-the-ghost-of-love/">जमशेदपुर

: बीच सड़क पर थप्पड़ लगाकर युवती ने उतार दिया प्यार का भूत

अलग-अलग घोषणाओं से असमंजस की स्थिति

इस बीच, दोनों गुटों की अलग-अलग घोषणाओं से हिंदू समाज के बीच असमंजस की स्थिति उत्पन्न हो गई है. रवि प्रकाश सिंह एवं चिंटू सिंह की अगुवाई वाला गुट विश्व हिंदू परिषद की नेतृत्व में कार्यक्रम कर रहा है. दूसरी ओर दोनों गुटों को जुलूस अथवा शोभा यात्रा निकालने की प्रशासनिक अनुमति अभी तक नहीं मिल पाई है. विश्व हिंदू परिषद के महानगर अध्यक्ष अजय गुप्ता ने बताया कि चैत्र शुक्ल प्रतिपदा हिंदुओं के लिये एक बड़े उत्सव के समान है. उसकी पूर्व संध्या पर वर्षों से शोभा यात्रा निकाली जाती रही हैं. इस वर्ष कोरोना संक्रमण का दौर खत्म हो गया है. इसलिए इस वर्ष एक अप्रैल को शोभा यात्रा निकाली जाएगी. इससे जुड़ी प्रशासनिक अनुमति का पत्र धालभूम अनुमंडलाधिकारी को सौंप दिया गया है. उन्होंने कहा कि एसडीओ ने अनुमति को लेकर सकारात्मक संकेत दिया है.

विहिप ने एक जगह से शोभा यात्रा निकालने की अपील की

विश्व हिंदू परिषद के महानगर अध्यक्ष अजय गुप्ता ने बताया कि हिंदू उत्सव समिति रामबाबू तिवारी एवं मृत्युजय सिंह गुट हमेशा से अलग कार्यक्रम आयोजित करते आया है. हालांकि पूर्व की तरह इस बार भी दोनों नेताओं से वार्ता कर एक जगह से शोभा यात्रा निकालने की उन्होंने अपील की. लेकिन दोनों मानने को तैयार नहीं है. उन्होंने कहा कि मानगो पुल की मरम्मत हो रही है. जिसके कारण मानगो से शोभा यात्रा निकाले जाने से आम लोगों को परेशानी होगी. उन्होंने दोनों नेताओं से आग्रह किया कि वे लोग गोलमुरी से शोभा यात्रा निकालने में अपनी सहभागिता दिखाएं. लेकिन वे लोग मानने को तैयार नहीं हैं.

बगैर अनुमति जुलूस निकाले जाने पर संगठनों के प्रमुख के खिलाफ दर्ज होगी प्राथमिकी: एडीएम

एक अप्रैल को हिंदूवादी संगठनों की ओर से शोभा यात्रा अथवा जुलूस निकालने की प्रशासनिक अनुमति के संबंध में पूछे जाने पर एडीएम नंदकिशोर लाल ने कहा कि सरकार की ओर से कोरोना गाइड लाइन में जुलूस अथवा शोभा यात्रा को प्रतिबंधित किया गया है. अगर बगैर अनुमति के जुलूस निकाला जाता है  तो प्रशासन की ओर से जवाबदेह संगठनों के प्रमुख के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. इसे भी पढ़ें: सर्वे">https://lagatar.in/survey-report-70-of-domestic-workers-get-salary-less-than-3000-per-month/">सर्वे

रिपोर्ट : 70% डोमेस्टिक वर्कर्स को 3000 प्रति माह से भी कम वेतन मिलता है
[wpdiscuz-feedback id="pbpl78pkfu" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]
Follow us on WhatsApp