Jamshedpur/Chaibasa (Anand Mishra) : कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ गंगाधर पांडा और प्रतिकुलपति डॉ कामिनी कुमार का कार्यकाल शनिवार (27 मई) को पूरा हो रहा है. इसके मद्देनजर कोल्हान के प्रमंडलीय आयुक्त मनोज कुमार को विश्वविद्यालय के कुलपति का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. इस संबंध में झारखंड राजभवन सचिवालय की ओर से शुक्रवार को अधिसूचना जारी कर दी गयी है. बताया गया है कि कोल्हान विश्वविद्यालय समेत राज्य के विभिन्न विशिवविद्यालयों में 27 मई से कुलपति का पद रिक्त हो रहा है. अतः वहां भी प्रमंडलीय आयुक्त कुलपति का प्रभार संभालेंगे.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : अरका जैन यूनिवर्सिटी के फैशन डिजाइन विभाग के छात्रों ने किया इंडस्ट्रीयल विजिट
बता दें कि कोल्हान विश्वविद्यालय के साथ ही राज्य में नीलांबर पीतांबर यूनिवर्सिटी पलामू, सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका और विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग के कुलपति का भी कार्यकाल इसी दिन समाप्त हो रहा है. ऐसे में संबंधित प्रमंडलों के आयुक्तों को उक्त विश्वविद्यालयों के कुलपति का प्रभार सौंपा गया है. अधिसूचना के अनुसार प्रमंडलीय आयुक्त आगले आदेश अथवा नये कुलपति की नियुक्ति होने तक विश्वविद्यालय के कुलपति का प्रभार संभालेंगे. वहीं किसी नीतिगत निर्णय के लिए उन्हें राजभवन की स्वीकृति लेनी होगी.