alt="" width="600" height="400" /> इसे भी पढ़ें : कोल्हान">https://lagatar.in/kolhans-news-scam-of-housing-funds-of-beneficiaries-in-the-financial-year-2016-17/">कोल्हान
की खबरें : वित्तीय वर्ष 2016-17 में लाभुकों के आवास के पैसों का घोटाला
विदेशी नस्ल के श्वान भी शामिल
alt="" width="600" height="400" /> इस सबंध में जमशेदपुर केनेल क्लब की अध्यक्ष रुचि नरेंद्रन ने बताया कि जमशेदपुर डॉग शो 2024 काफी बेहतर तरीके से आयोजन हो रहा है. इस बार 45 से अधिक नस्लों के 386 श्वानो की इंट्री आई है. जिसमे विदेशों के भी नस्ल शामिल हैं. उन्होंने बताया कि पिछले कुछ वर्षों से जमशेदपुर के श्वान प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं और राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार जीते हैं. इस कार्यक्रम में एक्सीबिट्स की बेंचिंग (चिकित्सा परीक्षा), पैनल चर्चाएं, होंगी.
alt="" width="600" height="400" /> इसे भी पढ़ें : रांची">https://lagatar.in/ranchi-remained-cloudy-throughout-the-day-it-rained-in-the-evening-kankani-increased/">रांची
में दिनभर छाए रहे बादल, शाम में हुई बारिश, बढ़ी कनकनी
विदेश के जज हो रहे शामिल
alt="" width="600" height="400" /> इस प्रतियोगिता में विभिन्न श्रेणियों के लिए जजों के पैनल में ओबिडिएंस ट्रायल के लिए भारत से फिलिप बट, बीगल स्पेशलिटी और लैब्राडोर स्पेशलिटी शो के लिए रूस से याना गैवरिलोवा और मैसेडोनिया से डॉ. पेरो बोझिनोवस्की, ऑस्ट्रेलिया से लिनेट ब्रांड, एलेक्सी बेल्किन शामिल हैं. ऑल ब्रीड शो के लिए रूस और दक्षिण कोरिया से वूंग जोंग ली श्वान शिरकत कर रहे है. उल्लेखनीय है कि जमशेदपुर केनल क्लब एक अविस्मरणीय डॉग शो है, जिसमें भौंकने, हिलती हुई पूंछ और चमकती आंखों की सिम्फनी देखी जा सकती है, जो मनुष्य और उसके चार पैरों वाले विश्वासपात्र के बीच साझा बंधन के बारे में बहुत कुछ बताती है. [wpse_comments_template]