Search

जमशेदपुर : आकांक्षी जिलों की रैंकिंग में पूरे देश में पूर्वी सिंहभूम को मिला पहला स्थान

Jamshedpur (Sunil Pandey) : विकास के पैमाने पर आकांक्षी जिलों की डेल्टा रैंकिंग में पूरे देश में पूर्वी सिंहभूम जिले को पहला स्थान मिला. आकांक्षी जिला कार्यक्रम के अंतर्गत देश के 112 आकांक्षी जिलों में विकास कार्यों की डेल्टा रैंकिंग की गई. जिसमें पूर्वी सिंहभूम जिले को यह उपलब्धि हासिल हुई. इसके अलावे शिक्षा, स्वास्थ्य एवं कृषि प्रक्षेत्र में भी जिले को दूसरा एवं तीसरा स्थान प्राप्त हुआ. जिले को मिली इस उपलब्धि पर उपायुक्त समेत जिले के तमाम अधिकारी गदगद हैं. उपायुक्त विजया जाधव ने कहा कि यह उपलब्धि कुशल मार्गदर्शन, सतत् पर्यवेक्षण, सुक्ष्मता के आधार पर मिला है. इस अवसर पर उपायुक्त ने जिला प्रशासन की पूरी टीम को बधाई दी तथा कहा कि विशेष बधाई उन टोला, गांव, पंचायत एवं प्रखण्ड स्तर के स्वास्थ्य, शिक्षा एवं कृषि के लिए कार्यरत कर्मी एवं पदाधिकारी का जिनके अमूल्य योगदान से यह उपलब्धि हासिल हुई है. प्रयास है कि जिला प्रशासन अंतिम व्यक्ति के पास पहुंचे तथा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से उन्हें जोड़ते हुए सभी के चेहरे पर मुस्कान लाये. इसे भी पढ़े : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-policemen-honored-for-excellent-performance-in-police-duty-meet/">जमशेदपुर

: पुलिस ड्यूटी मीट उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पुलिसकर्मी सम्मानित
[wpse_comments_template]  
Follow us on WhatsApp