- जिले में 1887 बूथों पर 1862364 मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग
- 25 मई को सुबह 7 बजे मतदान शुरू होने से 90 मिनट पूर्व होगा मॉक पोल
Jamshedpur (Anand Mishra) : लोकसभा चुनाव 2024 को तहत जिले में आगामी 25 मई को मतदान होना है. इससे 48 घंटे पूर्व यानी गुरुवार की शाम चुनाव प्रचार थम जायेगा. इसके साथ ही चुनाव प्रचार में लगे जिले के बाहर से आये राजनैतिक व्यक्तियों व कार्यकर्ताओं को भी शाम पांच बजे तक जिले से बाहर चले जाना होगा. इस संबंध में जिला निर्वाचन पदाधिकारी की ओर से निर्देश जारी किया गया है. वहीं शुक्रवार को पोलिंग पार्टियों को मतदान केंद्रों की ओर रवाना किया जायेगा. इससे पूर्व बुधवार की शाम शहर में बने दोनों डिस्पैच सेंटर जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज और एलबीएसएम कॉलेज में सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है.
इसे भी पढ़ें : झरिया में बोले शिवराज, इंडिया गठबंधन के नेताओं के पास करोड़ों रुपये मिल रहे हैं, नेता लूट रहे हैं,मंत्री लूट रहे हैं…
चुनाव प्रचार समेत क्या रहेगा प्रतिबंधित
सार्वजनिक सभा और चुनाव प्रचार पर प्रतिबंध रहेगा, टीवी, केबल चैनल, रेडियो, प्रिंट मीडिया आदि साधनों से चुनाव प्रचार नहीं किया जाएगा. इसमें समाचार पत्रों के विज्ञापन भी शामिल हैं. 24 और 25 मई को चुनाव संबंधी कोई भी विज्ञापन या प्रचार सामग्री किसी भी मीडिया में प्रकाशित नहीं होगी, अन्यथा इसे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए कार्रवाई की जायेगी. वोट डालने के लिए कोई भी मतदाता स्वयं अथवा अपने परिवार के सदस्यों के लिए अपने निजी वाहन को मतदान केन्द्र के 100 मीटर की परिधि तक ही ले जा सकेंगे. कोई भी राजनीतिक प्रतिनिधि वोटरों को वाहन उपलब्ध नहीं करायेंगे. मतदान केन्द्र की 100 मीटर के परिधि के अंदर न तो चुनाव प्रचार किया जा सकेगा और न ही वोट मांगे जा सकेंगे. मतदाताओं के पहचान पर्चियां में कोई भी प्रतीक चिन्ह अथवा उम्मीदवार का नाम नहीं होगा. मतदान दिवस के मद्देनजर 23 मई की शाम 5:00 से 25 मई के शाम 5:00 बजे तक एवं मतगणना के दिन 4 जून को ड्राई डे रहेगा.
इसे भी पढ़ें : सांसद जयंत सिन्हा, विधायक राज सिन्हा पर कार्रवाई, ढुल्लू महतो को शो कॉज क्यों नहीं?, कांग्रेस भाजपा पर हुई हमलावर…
डिस्पैच सेंटर में की गयी तैयारी
को-ऑपरेटिव कॉलेज व एलबीएसएम कॉलेज स्थित डिस्पैच सेंटर के परिसर की साफ-सफाई, पेयजल, शौचालय की समुचित उपलब्धता समेत चलंत शौचालय रिजर्व में रखे जाने, ससमय मतदान कार्मिकों को आवश्यकता के अनुसार सामग्री उपलब्ध कराने दी गयी है. साथ ही गर्मी के मद्देनजर सभी पोलिंग पार्टियों को मतदान सामग्री के साथ ओआरएस का पैकेट उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गयी है.
इसे भी पढ़ें : ईडी जांच में खुलासा तीन हजार करोड़ का है टेंडर कमीशन घोटाला
90 मिनट पूर्व मॉक पोल
मतदान के दिन वास्तविक मतदान शुरू होने से 90 मिनट पहले इलेक्शन एजेंटों की उपस्थिति में मॉक पोल किया जाएगा. इस दौरान नोटा सहित प्रत्येक अभ्यर्थी के लिए एक वोट डालकर कम से कम 50 वोट के साथ मॉक पोल किया जायेगा. कंट्रोल यूनिट पर प्राप्त मॉक पोल के परिणाम का मिलान वीवीपैट से प्रिंट की गई पर्ची को साथ करते हुए एक प्रमाण पत्र पीठासीन अधिकारी की ओर से तैयार किया जाएगा. मॉक पोल के तुरंत बाद कंट्रोल यूनिट का क्लियर बटन दबाकर मॉक पोल का डाटा डिलीट कर दिया जाएगा. साथ ही मॉक पोल की वीवीपैट पेपर स्लिप को कंपार्टमेंट से निकाल कर काले रंग के लिफाफे में भरकर सील कर दिया जायेगा.
इसे भी पढ़ें : भाजपा सरकार बनी तो संविधान बदल देगी, आरक्षण पर भी आफत : प्रियंका गांधी
जिले में 1887 बूथ, 1862364 मतदाता
जिले में चिन्हित कुल 1132 पोलिंग स्टेशन के 1887 बूथ पर 25 मई को 18 लाख 62 हजार 364 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. 22 जनवरी को अंतिम रूप से प्रकाशित मतदाता सूची के अनुसार जिले में कुल 1830866 मतदाता थे, वहीं 28 अप्रैल तक की अद्यतन सूची में 32 हजार नए मतदाता जोड़े गए हैं. कुल मतदाताओं में 9 लाख 34 हजार 251 पुरूष तथा 9 लाख 27 हजार 981 महिला एवं 132 ट्रांसजेडर मतदाता हैं. इस तरह जिले में मतदाताओं की कुल संख्या 18 लाख 62 हजार 364 है. दूसरी ओर जिले में 15 हजार 869 दिव्यांग, 8 हजार 456 मतदाता 85 व इससे अधिक आयु वर्ग, 66 हजार 190 युवा तथा 9 हजार 324 पीवीटीवी वोटर हैं.
इसे भी पढ़ें : सेना को अग्निवीर योजना नहीं चाहिए, इंडिया गठबंधन इसे कूड़ेदान में फेंक देगा: राहुल गांधी
Leave a Reply