Jamshedpur (Rohit Kumar) : जमशेदपुर के जुगसलाई थाना अंतर्गत स्टेशन रोड के पास उस समय हड़कंप मच गया जब स्टेशन रोड स्थित होटल स्काई लार्क के चौथे तल्ले से एक कर्मचारी ने छलांग लगा दी. नीचे गिरते साथ कर्मचारी कार्तिक कुमार की मृत्यु हो गई. जानकारी मिलते ही जुगसलाई पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई. जादूगोड़ा निवासी कार्तिक पात्रों स्टेशन रोड स्थित होटल स्काई लार्क में कार्य करता था. शुक्रवार को सभी कर्मचारी जब अपने अपने काम मे व्यस्त थे तभी मौका पाकर कार्तिक होटल के चौथे तल्ले पर गया और वहां से छलांग लगा दी.
इसे भी पढ़ें : रक्षा मामलों की संसदीय समिति की सिफारिश, रेग्युलर सैनिक की तरह मिले अग्निवीरों को लाभ
सुबह से बेचैन था कार्तिक
जानकारी देते हुए होटल के मैनेजर नरेंद्र नाथ दास ने बताया कि सुबह से ही मृतक कार्तिक पात्रों बहुत ज्यादा बेचैन लग रहा था. इस संबंध में परिवार वालों को उनके द्वारा सूचना भी दी गई उसके बाद सभी अपने-अपने काम में लग गए तभी अचानक गिरने की आवाज आई जब जाकर देखा तो कार्तिक पत्रों ने छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली.
इसे भी पढ़ें : सत्ता शीर्ष के करीबी विनोद सिंह पहुंचे ईडी ऑफिस, ब्यूरोक्रेट्स की पोस्टिंग को लेकर होगी पूछताछ
जुगसलाई थाना प्रभारी कुणाल कुमार ने बताया कि 40 वर्षीय कार्तिक पात्रों ने कूदकर आत्महत्या की है आत्महत्या के पीछे करण पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इस संबंध में पुलिस द्वारा जांच की जा रही है जांच के बाद ही कारण का पता चल पाएगा फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है.
Leave a Reply