Search

जमशेदपुर : अवर प्रादेशिक नियोजनालय में रोजगार मेला आयोजित, उमड़ी युवाओं की भीड़

Jamshedpur(Dharmendra Kumar) : जिला प्रशासन द्वारा अवर प्रादेशिक नियोजनालय गोलमुरी में मंगलवार को एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन किया गया. रोजगार मेंला में निबंधन कराने एवं साक्षात्कार के लिए युवाओं की भीड़ उमड पड़ी है. इस संबंध में नियोजन पदाधिकारी बम बैजू ने बताया कि रोजगार मेला में कुल छह कंपनी शामिल हुई है. इसमें टाटा मोटर्स, स्ट्रीम डिजिटल सर्विस एस्सार हाउस, युवा शक्ति फाउंडेशन, टैलेंट नेक्सा सर्विस प्राइवेट लिमिटेड, स्टीलनेट लॉजेस्टिक कंपनी और टीके कंस्ट्रक्शन एंड सर्विस प्राइवेट लिमिटेड सहित एक अन्य कंपनी शामिल है. इसे भी पढ़ें :मुसाबनी">https://lagatar.in/musabani-pledge-taken-for-environmental-protection-by-tying-defense-threads-on-trees/">मुसाबनी

: पेड़ों पर रक्षा सूत्र बांधकर लिया गया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प

प्रमंडल स्तरीय मेगा रोजगार मेला का होगा आयोजन

[caption id="attachment_659696" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/06/rojgar-mela-1-300x200.jpg"

alt="" width="300" height="200" /> नियोजनालय में युवाओं की भीड़[/caption] उन्होंने बताया कि रोजगार मेला में कुल 600 अभ्यर्थियों में अपना नामांकन कराया है. मेला में विभिन्न पदों पर कुल 1365 अभ्यर्थियों का चयन कंपनियों द्वारा किया जाएगा. पदाधिकारी ने कहा कि इस रोजगार मेला में मैट्रिक पास से स्नातक और डिप्लोमा पास अभ्यर्थी भाग ले सकते है. नियोजन पदाधिकारी ने बताया कि जल्द ही पूरे जिले के चल रहे आईआईटी प्रशिक्षण केंद्र के विद्यार्थियों के लिए मेगा प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जाएगा.वहीं प्रमंडल स्तरीय मेगा रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा. इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है. इसे भी पढ़ें :मुसाबनी">https://lagatar.in/musabani-pledge-taken-for-environmental-protection-by-tying-defense-threads-on-trees/">मुसाबनी

: पेड़ों पर रक्षा सूत्र बांधकर लिया गया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp