Jamshedpur (Dharmendra Kumar) : झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड द्वारा विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल मानगो-2 के अंतर्गत पटमदा उपकेन्द्र में 11 मार्च को उपभोक्ताओं के समस्या निवारण के लिए ऊर्जा मेला का आयोजन किया जाएगा. उक्त जानकारी सहायक विद्युत अभियंता अमरजीत प्रसाद ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी. उन्होंने बताया कि ऊर्जा मेला में बिल में सुधार, नया बिजली कनेक्शन, बिजली आपूर्ति, मीटर से संबंधित समस्याओं का समाधान किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय में नये सत्र से नई शिक्षा नीति की तैयारी और शिक्षकों का टोटा
सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक आयोजित होगा मेला
ऊर्जा मेला का आयोजन सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक किया जाएगा. अमरजीत प्रसाद ने क्षेत्र के उपभोक्ताओं से ऊर्जा मेला में शामिल होने की अपील की है. उन्होंने बताया कि गर्मी को देखते हुए विभाग द्वारा सभी ट्रांसफार्मर एवं तारों की मरम्मत का कार्य लगातार चल रहा है ताकि गर्मी के दिनों में लोगों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े.
[wpse_comments_template]