Jamshedpur (Anand Mishra) : केंद्रीय रामनवमी अखाड़ा समिति के काशीडीह के कार्यालय में बुधवार को कार्यकारिणी बैठक हुई. इसमें शहर के 175 रामनवमी अखाड़ा समितियों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने के लिए कमेटी का विस्तार करने की आवश्यता पर बल दिया गया. अध्यक्ष अरुण सिंह ने समाज में बेहतर काम करने वाले लोग एवं अखाड़ा समिति के ही कुछ लोगों को कमेटी में पदाधिकारी बनाये जाने का सुझाव दिया. इसके बाद सर्वसम्मति से प्रमोद तिवारी को संरक्षक, ललन यादव, कन्हैया यादव एवं दिलजय बोस को उपाध्यक्ष बनाया गया. वहीं धीरज सिंह, धर्मेंद्र कुमार, प्रदीप मुखर्जी, जितेंद्र प्रमाणिक, नंदकिशोर ठाकुर को सचिव पद की जिम्मेवारी सौंपी गयी. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-customer-care-executive-and-it-help-desk-training-of-students-started-in-lbsm-college/">जमशेदपुर
: एलबीएसएम कॉलेज में छात्रों का कस्टमर केयर एक्सक्यूटिव एवं आईटी हेल्प डेस्क प्रशिक्षण आरंभ सभी मनोनीत पदाधिकारियों को समिति के मुख्य संरक्षक अभय सिंह ने अंग वस्त्र भेंट कर उनका स्वागत करते हुए बधाई दी. उन्होंने कहा नवमनोनीत पदाधिकारियों को रामनवमी अखाड़ा समितियों के बीच जाकर कम करने की सलाह दी. साथ ही कहा कि सभी अखाड़ा समितियों समस्याओं को सुनें और उनका समाधान करें. इसके असलावा उनकी समस्याओं से केंद्रीय कमेटी को अवगत करायें और केंद्रीय कमेटी इन सारी समस्याओं को जिला प्रशासन के समक्ष रखते हुए निदान कराये. उन्होंने यह भी कहा कि इस वर्ष अपेक्षाकृत अधिक धूमधाम से रामनवमी अखाड़ा का आयोजन किया जायेगा. इसमें जमशेदपुर केंद्रीय रामनवमी अखाड़ा समिति अपनी महती भूमिका निभाएगी. केंद्रीय समिति के उपाध्यक्ष विजय तिवारी ने धन्यवाद ज्ञापन किया. बैठक में कार्यकारिणी के महासचिव प्रवीण सेठी, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह, उपाध्यक्ष मनोज बाजपेयी समेत अन्य उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : अगर">https://lagatar.in/if-you-also-want-to-travel-by-train-then-read-this-news/">अगर
आपको भी करना है ट्रेन से सफर तो पढ़ लें यह खबर, ये ट्रेनें रहेंगी रद्द [wpse_comments_template]

जमशेदपुर : केंद्रीय रामनवमी अखाड़ा समिति का विस्तार, ललन यादव व कन्हैया यादव बने उपाध्यक्ष
