Jamshedpur : टाटा स्टील में एक दुर्घटना में एक व्यक्ति के घायल होने की सूचना है. जानकारी के अनुसार यह हादसा ब्लास्ट फर्नेस से एलडी प्लांट में स्टील बनाने के लिए तारपीडो में हुए एक धमाके के बाद छलके खौलते लोहे का कारण हुआ. टाटा स्टील ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया है कि एक व्यक्ति को दाहिने पैर में जख्म लगा है.
तारपीडो में ही नमी के कारण हुआ हादसा
घायल टाटा स्टील के ही हॉट मेटल लॉजिस्टिक का फोरमैन बताया जाता है, जिसका इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार, टाटा स्टील के ब्लास्ट फर्नेस से स्टील प्लांट में एलडी के गर्म तरल इस्पात को तैयार करने के बाद वेस्ट मैटेरियल को तारपीडो के जरिये साकची स्थित डंपिंग पिट एरिया में डंप करने की तैयारी की जा रही थी. बताया जाता है कि तारपीडो में ही नमी आ जाने कारण उसमें धमाका हो गया और खौलता हुआ स्टील असपास छलक गया. उस क्षेत्र में ज्यादा लोगों के नहीं होने के कारण कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई.
इसे भी पढ़ें- देवघरः विदेशी ब्रांडों का स्टिकर लगाकर कर नकली शराब बनाने वाली फैक्ट्री का खुलासा
घायल का चल रहा इलाज
गौरतलब है कि टाटा स्टील के ब्लास्ट फर्नेस में तैयार किये गये तरल इस्पात को पहले सांचे में ढाला जाता है. उसके बाद वेस्ट मैरेटिरयल (स्लैग) को तारपीडो के जरिये साकची मुख्य गेट से आगे साकची स्थित जेके रेसीडेंसी के पीछे वाले एरिया में बने स्टील डंपिंग पिट एरिया में डाल दिया जाता है. इसके बाद वहां पानी डालकर ठंडा करने के बाद स्लैग निकलता है. इसी प्रक्रिया के दौरान घटना हुई. टाटा स्टील की प्रवक्ता ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि इस घटना में एक व्यक्ति को हल्की चोट आयी है, जिसका प्राथमिक इलाज किया गया है.
इसे भी पढ़ें- पटना: शाहनवाज हुसैन और मुकेश सहनी ने विधान परिषद के लिया किया नोमिनेशन