Jamshedpur (Rohit Kumar) : साकची बाजार से पुलिस ने भारी मात्रा में नकली फैवीक्विक जब्त की गई है. पुलिस ने कंपनी के अधिकारियों के साथ साकची बाजार के कई दुकानों में छापेमारी कर भारी मात्रा में नकली फैवीक्विक बरामद किया, जिसे साकची थाना में रखा गया है. हालांकि इस मामले में अभी तक थाने में किसी तरह की लिखित शिकायत नहीं की गई है. शिकायत के बाद पुलिस अग्रतर कार्रवाई करेगी.
इसे भी पढ़े : जमशेदपुर : श्रीश्री शीतला माता मंदिर की स्थापना दिवस पर दुर्गासती पाठ
500 से ज्यादा पैकेट जब्त
मिली जानकारी के अनुसार कंपनी के अधिकारियों को जानकारी मिल रही थी कि बाजार में नकली फैवी क्विक बेची जा रही. सत्यापन के बाद अधिकारियों ने पुलिस के साथ संपर्क कर साकची बाजार में छापेमारी की और लगभग 500 से ज्यादा पैकेट जब्त किए. जब्त फैवी क्विक के कुछ सैंपल को लैब टेस्ट के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है. हालांकि यह फैवीक्विक असली है या नकली यह टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा.
Leave a Reply