Jamshedpur (Rohit Kumar) : आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए पुलिस आए दिन रैली, नुक्कड़-नाटक, पोस्टर-पंपलेट आदि के माध्यम से आमजन को यातायात नियमों एवं सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जाता आ रहा है. इसी को लेकर गुरुवार को गोलमुरी यातायात थाना प्रभारी भूषण कुमार के नेतृत्व टेल्को स्थित लिटिल फ्लॉवर स्कूल प्रबंधन और गोलमुरी यातायात पुलिस के टीम के द्वारा आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने शहर के प्रमुख मार्गों पर जन जागरूकता के लिए पैदल रैली निकाली गई. इस दौरान स्कूल के विभिन्न कक्षाओं के बच्चों और शिक्षकों द्वारा पैदल रैली निकाली गई जिसमें आमजन से यातायात नियमों का नियमित पालन करने व वाहन चलाते समय सतर्कता बरतने की अपील की गई.
इसे भी पढ़ें : चाईबासा : नीमडीह गांव में खराब जलमीनार को लेकर ग्रामसभा
साथ ही बिना हेलमेट व सीट बेल्ट, बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन न चलाने, दो पहिया वाहन पर तीन सवारी न बैठाने, गलत साईड पर वाहन न चलाने, नो पार्किंग में वाहन खड़े न करने, शराब पीकर वाहन न चलाने, निर्धारित गति सीमा में वाहन चलाने, सड़क पर लहराते हुए वाहन न चलाने, ऑटो चालक को अपने बगल में सवारी न बैठाने, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करने, नाबालिगों को वाहन चलाने के लिए नहीं देने आदि यातायात नियमों का पालन करने की भी अपील की गई.
Leave a Reply