Search

जमशेदपुर : उद्यमी दीपक भालोटिया के घर पहुंचे पूर्व डीआईजी, परिजनों से मिलकर जतायी संवेदना

Jamshedpur (Sunil Pandey) : समाजसेवी सह परसूडीह व्यापार मंडल के अध्यक्ष दीपक भालोटिया की माता बनारसी देवी के निधन की सूचना मिलने के बाद कोल्हान के पूर्व डीआईजी राजीव रंजन सिंह रविवार को उनके जुगसलाई स्थित आवास पहुंचे. इस दौरान उन्होंने दैनिक शोक सभा में हिस्सा लिया तथा दिवंगत आत्मा की शांति के लिए पुष्पांजलि अर्पित कर प्रार्थना की. डीआईजी ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली की बनारसी देवी एक धर्मपरायण महिला थी. धार्मिक संस्था प्रजापिता ब्रह्मकुमारी की स्थापना में उनका योगदान था. 82 वर्ष की उम्र में भी वे अपना सारा काम-काज स्वयं करती थी. उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने की प्रार्थना की. शोक सभा में अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पु, समाजसेवी शंकर मिल्तल, जेजेडब्ल्यूए के प्रदेश अध्यक्ष जीतेंद्र ज्योतिष, टप्पू खिरवाल, अशोक भालोटिया, दीपक भालोटिया, राजू भालोटिया, मधुरेश बाजपेयी, समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-there-will-be-a-change-in-the-weather-from-15-the-sky-will-be-cloudy-there-may-be-partial-rain/">जमशेदपुर

: 15 से मौसम में होगा परिवर्तन, आसमान में छाए रहेंगे बादल हो सकती है आंशिक वर्षा

16 तक शोकसभा, 18 को टीका

दीपक भालोटिया ने बताया कि माताजी की आत्मा की शांति के लिए उनके जुगसलाई स्थित आवास में 16 मई तक रोजाना दोपहर 3.00 से शाम 5.00 बजे तक शोकसभा चलेंगी. वहीं 18 मई को एमई स्कूल रोड स्थित शिव मंदिर में दोपहर 1.00 से 3.00 बजे तक श्राद्धभोज का आयोजन किया जाएगा. जबकि अपराहन 3.30 बजे मारवाडी़ समाज की रीति के अनुसार "टीका" का कार्यक्रम आयोजित होगा. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-children-had-a-lot-of-fun-in-the-summer-camp-of-mahila-samiti/">जमशेदपुर

: महिला समिति के समर कैंप में बच्चों ने की खूब मस्ती
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp