Jamshedpur (Anand Mishra) : श्री गुरु गोविंद सिंह जी के 357वें जन्म दिहाड़े को समर्पित चौथी प्रभात फेरी शनिवार को जेम्को गुरुद्वारा से निकली. प्रभात फेरी भोर 3:00 बजे आरम्भ हुई, जो शब्द कीर्तन गायन करते हुऐ खालसा कॉलोनी में पहुंची. स्थानीय निवासी करनदीप सिंह ने बताया कि खालसा कॉलोनी जेम्को के समूह साथ संगत के सहयोग से प्रभात फेरी संपन्न हुई. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-deputy-commissioner-held-a-review-meeting-regarding-pending-cases/">जमशेदपुर
: उपायुक्त ने लंबित वादों को लेकर की समीक्षा बैठक उन्होंने यह भी बताया कि 10 जनवरी से प्रभात फेरी रोजाना 5 दिन गुरुद्वारे से निकल रही है रविवार को इसका समापन होगा. प्रभात फेरी में सिख नौजवान सभा के साथ ही साथ छोटे-छोटे बच्चे भी शामिल हो रहे हैं. इसके उपरांत 15 जनवरी को सभी गुरुद्वारा साहिब में अखंड पाठ आरंभ होंगे. प्रभात फेरी में शामिल समूह संगत की सेवा की गई. इस अवसर पर सरदूल सिंह, बलदेव सिंह, गुरमुख सिंह, करनदीप सिंह, नरेंद्र सिंह, लाडी समेत अन्य उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

जमशेदपुर : श्री गुरु गोविंद सिंह के 357वें जन्म दहाड़े पर निकली चौथी प्रभात फेरी
