Jamshedpur (Dharmendra Kumar) : शरीर को स्वस्थ रखने में योग का बड़ा महत्व है. इसको ध्यान में रखते हुए गर्मी की छुट्टियों में टेल्को रिक्रेएशन क्लब में तीन दिवसीय मुफ्त योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है. यह शिविर 19 मई को शुरू होगा व 21 मई तक चलेगा. शिविर सुबह 6:00 बजे से 7:30 बजे तक आयोजित की जाएगी. उक्त शिविर 90 वर्षीय वयोवृद्ध योग शिक्षक इंद्रपाल वर्मा के निर्देशन में आयोजित की जाएगी. शिविर में भाग लेने के लिए इच्छुक महिलाएं, पुरुष एवं बच्चें 15 मई तक अपना नाम दर्ज करा सकते हैं. शिविर में शामिल लोगों को योग शिक्षक अजय वर्मा एवं योगाचार्य प्रणव नाहा योग का प्रशिक्षण देंगे. साथ ही विशेष आमंत्रण पर शहर के प्रसिद्ध आयुर्वेद चिकित्सक डॉ. मनीष डोडिया शिविर में उपस्थित होकर स्वस्थ रहने का राज बताएंगे.
इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर : गुमटी बस्ती में नहीं हो रहा कचरा उठाव, लोगों में आक्रोश
Leave a Reply