: ऑनलाइन योग प्रतियोगिता में अग्नि ओझा ने पूरे भारत में प्राप्त किया तीसरा स्थान

जमशेदपुर : स्कूल में छात्रा गिरकर हुई बेहोश, परिजनों ने पहुंचाया अस्पताल

Jamshedpur (Rohit Kumar) : जमशेदपुर से सटे सरायकेला-खरसावां जिले के कपाली स्थित गैलेक्सी पब्लिक स्कूल की कक्षा छठी की छात्रा रफीजा परवीन (11 वर्ष) सोमवार की दोपहर अचानक कक्षा में गश खाकर गिर गई. बेहोश होने पर स्कूल प्रबंधन ने बच्ची को अस्पताल ना ले जाने की बजाय परिजनों को इसकी सूचना दी. सूचना पाकर परिजन स्कूल पहुंचे और बच्ची को लेकर एमजीएम अस्पताल पहुंचे. वहां बच्ची का इलाज किया गया. डॉक्टर ने जांच के बाद बताया कि गर्मी की वजह से बच्ची बेहोश हो गई थी. मामले को लेकर रफीजा के पिता शेख रफीक ने बताया कि वे पेंटिंग का काम करते हैं. दोपहर को स्कूल से फोन आया कि रफीजा बेहोश हो गई है. वे भागते हुए स्कूल पहुंचे और बच्ची को अस्पताल पहुंचाया. रफीक ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व भी रफीजा इसी तरह बेहोश हो गई थी. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-agni-ojha-got-3rd-place-all-over-india-in-online-yoga-competition/">चाईबासा
: ऑनलाइन योग प्रतियोगिता में अग्नि ओझा ने पूरे भारत में प्राप्त किया तीसरा स्थान
: ऑनलाइन योग प्रतियोगिता में अग्नि ओझा ने पूरे भारत में प्राप्त किया तीसरा स्थान