Search

जमशेदपुर : 17 को जेएफसी फ्लैटलेट्स ट्रेनिंग ग्राउंड में गोकुलम केरल से भिड़ेगी

Jamshedpur (Dharmendra Kumar) : जमशेदपुर एफसी स्टील सिटी में प्री-सीजन एक्शन शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार है. गुरुवार को झारखंड के जमशेदपुर में फ्लैटलेट्स ट्रेनिंग ग्राउंड में शाम को गोकुलम केरल के खिलाफ जेएफसी की टीम मैदान में उतरेगी. इसी मैच से प्री-सीजन अभियान की शुरुआत होगी. हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सितंबर के तीसरे सप्ताह के आसपास शुरू होने की उम्मीद है, जो लगभग डेढ़ महीने तक चलेगी. इसे भी पढ़ें : मनोहरपुर">https://lagatar.in/manoharpur-bjp-paid-tribute-to-atal-bihari-on-his-5th-death-anniversary/">मनोहरपुर

: अटल बिहारी की 5वीं पुण्यतिथि पर भाजपाइयों ने दी श्रद्धांजलि
इस सीजन में जमशेदपुर एफसी टीम का नेतृत्व मुख्य कोच स्कॉट कूपर करेंगे, जो दो साल के अनुबंध पर क्लब में शामिल हुए हैं. इसमें नवीनतम विदेशी चयनकर्ताओं के रूप में एलेन स्टीवनोविक, री ताचिकावा, जेरेमी मंजोरो, एल्सिन्हो और पेटार स्लिस्कोविक जैसे कई नए नाम शामिल हैं. वहीं टीम में वुंगंगयाम मुइरंग, प्रोवेट लाकड़ा और इमरान खान के रूप में नए भारतीय खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp