Search

जमशेदपुर : 41 डिग्री की तपिश में अदा हुई अलविदा जुमे की नमाज

Jamshedpur (Rohit kumar) : जमशेदपुर में रमजान के महीने के आखिरी जुमे की नमाज के दौरान मस्जिदों में रोजेदारों की भीड़ रही. साकची जामा मस्जिद में हजारों की संख्या में नमाजियों ने जुमा की नमाज अदा की. रोजेदारों ने नम आखों से रमजान को अलविदा कहा. सब को रमजान के विदा होने का अफसोस था. दुआ हुई कि परवरदिगार आलम अगले साल ये पाक महीना फिर सबको अता फरमाए. शेर पढ़ा गया अलविदा माहे रमजान अलविदा. खुतबे में उलेमा ने बताया कि ईद एकता का त्योहार है. इसलिए कोई ऐसा कदम मत उठाएं जिससे अमन में खलल पड़े. इस दौरान 41 डिग्री की गर्मी में रोजेदारों ने नमाज अदा की. इसे भी पढ़ें : दूरदर्शन">https://lagatar.in/ec-must-take-note-of-and-stop-the-telecasts-of-propaganda-films-being-organised-by-bjp-using-state-power-and-money-be-it-kerala-story-or-any-other-film-politically-motivated-malicious-and-sensitive/">दूरदर्शन

पर फिल्म द केरल स्टोरी का प्रसारण, विरोध में चुनाव आयोग पहुंची कांग्रेस
जुमा की आखिरी नमाज साकची जामा मस्जिद, मस्जिद-ए-रहमान साकची, आमबगान मस्जिद, धतकीडीह मस्जिद, मक्का मस्जिद, शास्त्रीनगर की फारुखी मस्जिद, शास्त्रीनगर की अहले हदीस मस्जिद, मानगो में बारी मस्जिद, मदीना मस्जिद, जाकिर नगर की शिया उम्मे खलील जामा मस्जिद, इमाम हुसैनी मस्जिद, ओल्ड पुरुलिया रोड की अहले हदीस मस्जिद, एकरा कॉलोनी मस्जिद, कपाली की मस्जिद-ए-हाजरा, बागानशाही मस्जिद, शबीना मस्जिद, मस्जिद-ए-उम्मे जमील कपाली आदि में पढ़ी गई. जुमा के खुतबे में उलेमा ने ईद का त्योहार अमन और खुशी के साथ मनाने की अपील रोजेदारों से की. [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp